Water Crisis In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अगले दो दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में लोगों को पानी का कम इस्तेमाल करने के साथ ही स्टोर करके रखने की सलाह दी है। बता दें कि 4 और 5 मार्च को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा। वहीं, फरीदाबाद में 48 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

दिल्ली के इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत

दिल्ली जल बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी है। बोर्ड ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के पास पाइपलाइन को जोड़ने और अंडरग्राउंड रिजर्वायर व बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सालाना सफाई के चलते मंगलवार और बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। इनमें एयरपोर्ट समेत आसपास के इलाके शामिल हैं। बता दें कि 4 मार्च को सुबह 10 से लेकर 5 मार्च को तड़के सुबह 2 बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।

जल बोर्ड के मुताबिक, इन इलाकों में एयरपोर्ट स्टेशन और आसपास के इलाकों के साथ ही शाहाबाद मोहम्मदपुर, वसंत कुंज, छतरपुर, जसोला, नेहरू कैंप, गीता कॉलोनी, रघुवीर नगर, रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार फेस-1 एलआईजी फ्लैट्स, खानपुर गांव, मालवीय नगर, महरौली, कुतुब एन्क्लेव, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, एमबी रोड, चिराग दिल्ली, बदरपुर, नसीरपुर, द्वारका, यमुना विहार, मंगोलपुरी, भजनपुरा, शास्त्री पार्क, उस्मानपुर समेत पूर्वी दिल्ली के इलाके शामिल हैं।

फरीदाबाद में 2 दिन नहीं आएगा पानी

इसके अलावा फरीदाबाद में अगले 2 दिनों तक पानी की दिक्कत होने वाली है। एफएमडीए के मुताबिक, फरीदाबाद के गांव रायपुर और बुखारपुर में पेयजल पाइप लाइन के स्थानांतरण के चलते 5 मार्च से 7 मार्च सुबह 9 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। बता दें कि इससे फरीदाबाद और बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव रायपुर और बुखारपुर स्थित रेनीवेल लाइन संख्या-2 क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते शहरी क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

ऐसे में एफएमडीए ने पाइपलाइन को बदलने की योजना बनाई है, जिसके लिए काम शुरू हो गया है। पाइपलाइन स्थानांतरण के चलते सेक्टर-25, सेक्टर-24, सेक्टर-8, सेक्टर-7, सेक्टर-3, तिरखा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, चावला कॉलोनी और मुजेसर के इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान धैर्य बनाए रखें, काम पूरा होते ही पानी की समस्या दूर की जाएगी।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में नहीं होगी पानी की किल्लत: FMDA ने 335 करोड़ की पेयजल योजना बनाई, इन इलाकों को मिलेगा फायदा