Atishi Protest Against BJP Government: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आज दोपहर भाजपा सरकार के खिलाफ मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में महिला सम्मान योजना की पहली किस्त के रूप में 2500 रुपए की आएंगे। आज चार मार्च को हो गया है। चार दिन बाकी है। हम इंतजार कर रहे हैं कि दिल्ली की सभी महिलाओं को 8 मार्च को पहली किस्त मिलेगी या नहीं।
खाते को बैंक से लिंक करवाने को कहा गया था: आतिशी
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि सभी महिलाएं अपने फोन को बैंक से लिंक करवा लें। आठ मार्च को पहली किस्त आएगी। ऐसे में पूरी दिल्ली की महिलाएं अपनी पहली किस्त का इंतजार कर रहीं हैं। बैंक से पैसे आने के मैसेज का इंतजार है।
क्या है महिला सम्मान योजना?
दिल्ली की भाजपा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का ऐलान किया है। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि नौकरीपेशा महिलाओं, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वाली और पेंशन पा रहीं महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आठ मार्च से शुरू होनी है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हाल में कहा था कि महिला दिवस पर यानी 8 मार्च को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित कर योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू कराया जाएगा।
बीजेपी सिर्फ केजरीवाल को गालियां दे रही : प्रियंका कक्कड़
आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हमारी पार्टी पर बीजेपी झूठे आरोप लगाकर यहां तक पहुंची है। इनके पास दिल्ली के लिए विजन नहीं है। ये अगले पांच साल सिर्फ सीएजी रिपोर्ट की बात करेंगे और अरविंद केजरीवाल को गालियां ही देंगे। क्या ये सकारात्मक राजनीतिक करेंगे? मुझे लगता है कि इनको आरोप-प्रत्यारोप और नकारात्मक राजनीति बंद करनी चाहिए। दिल्ली के मुद्दों पर इन्हें काम करना चाहिए। किसी भी सीएजी रिपोर्ट में घोटाले का जिक्र या प्रमाण नहीं है।
#WATCH | Delhi: AAP leader Priyanka Kakkar says, " BJP has reached here like this only, by levelling fake allegations...they haven't changed even after coming to power. They have no vision for Delhi so for the next 5 years, they just want to keep tabling 14 CAG reports. They just… pic.twitter.com/YF4mTm6mJr
— ANI (@ANI) March 4, 2025
यह भी पढ़ें-'दिल्ली को पटरी पर लाने की जरूरत:' आम लोगों के लिए होगा आगामी बजट, सचदेवा दे दिया बड़ा इशारा