Noida Fire News: दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर-122 के गोदाम में भयंकर आग लग गई, जिसकी वजह से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। गोदाम में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। आग को बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां बुलाई गई है।
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: A massive fire broke out in a warehouse in Sector 122. Efforts to douse the fire are underway. Further details awaited. pic.twitter.com/GlQS25VDIc
— ANI (@ANI) February 20, 2025
शादी के टेंट का रखा था सामान
घटना की जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पर्थला के पास सेक्टर-122 में मैरिज हॉल के टेंट का सामान रखा हुआ था, जिसमें आज दोपहर आग लग गई। उन्होंने बताया कि 12:23 बजे फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि यहां पर आग लग गई है। उन्होंने कहा कि सूचना में बताया गया था कि आग बहुत तेज है, जिसकी वजह से अलग-अलग जगहों से फायर स्टेशन से 6 दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। फायरकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद 2 से 3 घंटे में आग पर काबू पा लिया।
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: CFO Pradeep Kumar says, "In sector 122, tents of a marriage were stored here. We received information at 12:23 p.m. We sent six firefighting vehicles here. The fire is under control now. There are no injuries or casualties." pic.twitter.com/c2qnNQ5xjc
— ANI (@ANI) February 20, 2025
अंदर इंसानों के फंसे होने की सूचना मिली थी
हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में सूचना मिली थी कि गोदाम में कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिसके बाद उन्हें निकालने के लिए 6 गाड़ियां भेजी गई थीं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जाकर देखने पर पाया गया कि अंदर कोई भी इंसान फंसा हुआ नहीं है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोदाम के बगल में पोस्ट ऑफिस है और आस-पास काफी लोग भी रहते हैं। ऐसे में आग दूर तक फैल सकती थी, लेकिन समय रहते फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। बता दें कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में 4 जगह आग का कहर: आधी रात को कमरे में जिंदा जली बुजुर्ग महिला, कहीं 40 मजदूरों ने भागकर बचाई जान