Noida Suicide: दिल्ली से सटे नोएडा में एक कर्मचारी ने अपनी कंपनी के ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद दफ्तर में हड़कंप मच गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं फिलहाल, पुलिस ने मौके से एक अन्य कर्मचारी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक सुसाइड के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना नोएडा के सेक्टर-9 की एक प्राइवेट कंपनी के ऑफिस की है। यहां 32 साल के दीप ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस का कहना है कि युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इसलिए अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि उसने आत्महत्या क्यों की है। वहीं नोएडा फेस-1 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित भड़ाना ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर गई थी और पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, इस केस में हर एंगल से जांच की जा रही है और ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक के परिजनों को मामले की जांच दे दी गई है।
पुलिस का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत का कारण आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और वजह छिपी हुई है।