Logo
दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ऑडी कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रही एक अर्टिगा कार से टकरा गई। इस हादसे में अर्टिगा कार के चालक की मौत हो गई है।

Bhikaji Cama Place Road Accident in Delhi: दिल्ली, 11 जनवरी 2025: राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सुबह साढ़े 6 बजे के करीब, एक ऑडी कार ने डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा से आ रही अर्टिगा को टक्कर मार दी, जिससे अर्टिगा के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। 

ऑडी सवार फरार, पुलिस ने कार बरामद की

हादसे के बाद ऑडी सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑडी कार को बरामद कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोनों कारों में केवल ड्राइवर ही मौजूद थे और इस हादसे में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें: CBI की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, एक हफ्ते में तीसरा मामला दर्ज

ठंड और शीतलहर के दौरान सड़क पर ऐसे चलें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में साल 2023 में 31 अक्टूबर तक सड़क हादसों से जुड़े मुकदमों की संख्या लगभग 6,39,097 रही है। इसलिए, ठंड और शीतलहर के दौरान सड़क पर यात्रा करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि अत्यधिक ठंड और खराब मौसम के कारण ड्राइविंग में कई चुनौतियां आती हैं। ऐसी परिस्थितियों में सुरक्षित यात्रा के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  1. गाड़ी की विंडशील्ड वाशर और फ्लूइड्स की जांच करें।
  2. ठंडी हवाएं और बर्फबारी सड़क को फिसलन बना सकती हैं, इसलिए धीमी गति से चलें।
  3. गाड़ी का एसी और हीटर ठीक से चलाएं, ताकि कार के अंदर का तापमान सामान्य रहे।
  4. शीतलहर में सड़क पर धुंध और बर्फ जमा हो सकती है, इसलिए ध्यान से सड़क पर रहें।
  5. ठंड में बैटरियों की लाइफ कम हो सकती है, इसलिए मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स की बैटरी चेक करें।
  6. आपातकालीन किट साथ रखें, जिसमें फ्लैशलाइट, फर्स्ट एड किट, अतिरिक्त कपड़े, पानी, और खाने की चीजें हों।
  7. दुर्घटना से बचने के लिए पूरी तरह सतर्क रहें, गाड़ी को ज्यादा न घुमा लें और लगातार रिवर्स गियर में न रखें।
  8. मौसम की स्थिति पर नजर रखें, इन बातों का ध्यान रखकर शीतलहर के दौरान कार चलाने में सुरक्षित रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें: छठ को लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, पूर्वांचल समाज से किया वादा, कुंभ की तर्ज पर मनाया जाएगा महापर्व

5379487