Delhi Metro Saree Accident: इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के गेट में साड़ी फंसने से महिला की मौत के मामले में सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसमें पुलिस हर एक एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। वहीं, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। उस दिन मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से भी संपर्क करने की कोशिश की जाएगी।
इन धाराओं में केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी तरफ अभी तक दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पुलिस को कोई भी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के डीसीपी डॉ. रामगोपाल नाइक ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है। मृतक के अनाथ हुए बच्चों को सहायता राशि देने की भी कवायद तेज कर दी गई है। पुलिस ने मामला धारा 279 धारा 304 ए में दर्ज किया गया है। पुलिस की तरफ से कहा गया कि हादसे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके।
इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर हुई थी घटना
35 साल की महिला रीनी मेट्रो में चढ़ी और देखा कि उसकी बेटी नहीं चढ़ पा रही है। इसलिए वह नीचे जा रही थी। प्लेटफॉर्म और मेट्रो के बीच मेट्रो का दरवाज़ा बंद हो जाता है। तभी उनकी साड़ी और बैग का हिस्सा दरवाजे में फंस गया। इसके बाद मेट्रो चल पड़ी और वह घिसटते हुए पटरी पर जा गिरी और दो दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई। इस हादसे के बाद उसके दो बच्चे अनाथ हो गए और उसके पति की करीब 7 साल पहले ही मौत हो चुकी है। हादसे के बाद मेट्रो सुरक्षा अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए और दोनों बच्चों को मुआवजा देने का ऐलान किया। मेट्रो में ऐसे हादसों ने यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए।