Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अपने पार्टी का नाम आदमी आदमी रखने से और खुद को अपने आपको आम आदमी बताने से आप आम आदमी नहीं होते हैं।
दरअसल, बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब सड़कों के ऊपर दिल्ली के नौजवान आपसे रोजगार की बात कर रहे हैं तो आपने अपनी ही गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी। अगर आप उनके कैंपेन को कवर करेंगे तो आप ये देखेंगे कि अरविंद केजरीवाल जो कहते थे कि गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा और सिक्योरिटी भी नहीं लूंगा। आज उनके साथ में 50 गाड़ियां चलती हैं और 50 गाड़ियों में 400 पुलिस के लोग चलते हैं और 400 में से 350 पुलिस के लोग सारे पंजाब पुलिस के हैं। सबके पास एके 47 है। सबके पास बड़ी-बड़ी गन्स है। इतने पुलिस वाले होने के साथ में कल दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के तीन लड़कों ने जब अरविंद केजरीवाल से बात करने की कोशिश की। उनके हाथों में न कोई डंडा था और न कोई हथियार था न और भी किसी तरह का कोई हथियार था।
प्रवेश वर्मा बोले नई दिल्ली विधानसभा का हर वोटर मेरा करीबी
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि तीन जो लड़के थे, उनमें से कल एक लड़के का फोटो डालकर कहा कि वो बीजेपी का करीबी है और प्रवेश वर्मा का करीबी है। नई दिल्ली विधानसभा के जितने भी वोटर्स हैं, वो सारे ही मेरे अपने हैं। अगर अरविंद केजरीवाल यहां के वोटर्स को अपना नहीं मानता है, उन्हें गुंडा कहता है।
अरविंद केजरीवाल के कहने पर ड्राइवर ने तीनों लड़कों पर चढ़ाई कार
प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके ड्राइवर ने तीनों लड़कों पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे तीनों के पैर में चोट लगी है। उन्होंने कहा कि वो तीन लड़के पुलिस को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत देंगे। इसके साथ ही इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। केजरीवाल ने खुद गाड़ी चढ़ाई और फिर आरोप लगा दिया कि उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका गया।
ये भी पढ़ें- आतिशी ने बीजेपी पर लगाया आरोप: केजरीवाल पर हमला करने वाले भाजपा के गुंडे, हमलावर शैंकी प्रवेश वर्मा के साथ रहता है