Anand Vihar Railway Station: बीते दिन आनंद विहार सेक्शन में एक ट्रेन में तकनीकी खराबी आने के कारण डाउन लाइन सेक्शन में रेल परिचालन में समस्या हुई। इसके कारण कई ट्रेनों पर असर पड़ा और ट्रेन समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाईं। इस समस्या के कारण कुछ ट्रेनें आउटर पर रोककर चलानी पड़ीं। हालांकि कुछ समय बाद समस्या का समाधान कर लिया गया।
आनंद विहार सेक्शन में एक ट्रेन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण डाउन लाइन सेक्शन में रेल परिचालन कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ है। त्रुटि सुधार कार्य किया जा रहा है, शीघ्र ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
— Northern Railway (@RailwayNorthern) March 30, 2025
ओडिशा में पटरी से उतरीं 11 बोगियां
बेंगलुरु और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी के डिब्बे ओडिशा में 11 बोगियां पटरी से उतर गईं। ये ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास 11.54 बजे डीरेल हुई। इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस एक्सिडेंट में एक युवक की मौत हो गई वहीं 8 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने दी जानकारी
पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कामाख्या सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए। उन्होंने बताया कि हादसे के समय ट्रेन बेंगलुरु से निकलकर असम के गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन की तरफ जा रही थी। ये हादसा हावड़ा-चेन्नई रेल मार्ग की डाउन लाइन पर हुआ, जिसके कारण इस प्रमुख रेल मार्ग की सेवाएं बाधित हो गईं।
कौन है मृतक
रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई कि इस हादसे में एक युवक की मौत हुई है। युवक की पहचान 22 वर्षीय शुभांकर रॉय निवासी अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि मृतक हादसे से घबराकर ट्रेन से कूद गया, जिससे उसकी जान चली गई। हालांकि मौत की असली वजह जानने के लिए मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: AAP नेता ने बीजेपी को बताया 'राक्षस': इस योजना के बंद होने पर भड़के सौरभ भारद्वाज, बोले- दम है तो...