Rajkumari Dhillon: आम आदमी पार्टी ने हाल ही में हरि नगर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लों 'हरिनगर की बुआ' का टिकट काट दिया और उनकी जगह पर सुरेंद्र सेतिया को टिकट दे दिया। इस बात से राजकुमारी ढिल्लों काफी नाराज नजर आईं और बीते दिन उन्होंने हरि नगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी छोड़ दी और उन पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। 

आम आदमी पार्टी ने राजकुमारी ढिल्लों का काटा टिकट
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राजकुमारी ढिल्लों को चुनावी मैदान में उतारा था। इसके बाद वे चुनावी प्रचार करने में व्यस्त थीं। नामांकन से दो दिन पहले पार्टी ने उन्हें झटका देते हुए, उनकी विधानसभा सीट से सुरेंद्र सेतिया को चुनावी मैदान में उतार दिया और राजकुमारी ढिल्लों का टिकट काट दिया। इसके बाद भी राजकुमारी ढिल्लों ने अपना चुनावी प्रचार जारी रखा। ढिल्लों ने केजरीवाल पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने बदले दो उम्मीदवार: महिला प्रत्याशी समेत दिनेश भारद्वाज का कटा टिकट, जानें किसे मिला मौका?

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा
राजकुमारी ढिल्लों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया और अपने एक्स अकाउंट पर कई पोस्ट शेयर किए। उन्होंने लिखा कि 'हरिनगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है। 10 सालों से राजकुमारी ढिल्लों ने जनता की सेवा की है। आम आदमी पार्टी ने उनके साथ धोखा किया और ऐन वक्त पर उनका टिकट काट दिया।' हरिनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को उनका ये फैसला मंजूर नहीं है। 

अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने हरि नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि सीता के रोने से लंका भस्म हो गई थी, द्रौपदी के रोने से कौरवों का नाश हो गया था। आज हरि नगर की बुआ रोई है, अब तुम्हारा (केजरीवाल) का नाश होगा। ऐन मौके पर मेरी टिकट काटकर मेरे और हरिनगर के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने लिखा कि 'ये सिर्फ मेरी नहीं बल्कि हर उस महिला की लड़ाई है, जिसे भ्रष्ट राजनीति के कारण अपमान के घूंट पीने पड़ते हैं।'

ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल, बोले- हिरनी के जैसे दिल्ली की सड़कों पर घूम रहीं आतिशी