Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान का दिन आ गया है। चंद घंटों में रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हो जाएंगे। इसी बीच, दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की राह पर चलते हुए पार्टी मुख्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करने का फैसला लिया है। दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lala Pran Pratishtha) कार्यक्रम के अवसर पर सुंदरकांड पाठ, सामूहिक आरती और भंडारे का वितरण किया जाएगा।
आप ने आयोजित किया सुंदरकांड पाठ
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने घोषणा की थी कि हर महीने के पहले मंगलवार को विधानसभा में 'सुंदरकांड' और 'हनुमान चालीसा' का पाठ किया जाएगा। इसमें आम जनता को भी आमंत्रित किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा था कि जल्द ही लगभग 2600 जगहों पर सुंदर कांड पाठ और हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा था कि कोई भी राम के नाम और हनुमान की भक्ति पर सवाल नहीं खड़े कर सकता है।
सीएम केजरीवाल ने किया सुंदरकांड पाठ
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रोहिणी के हनुमान मंदिर पहुंचकर पत्नी संग सुंदरकांड का पाठ किया। सीएम ने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की थीं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रोहिणी मंदिर में आयोजित श्री सुंदरकांड पाठ में प्रभु की आराधना के लिए अपनी धर्मपत्नी के साथ सम्मिलित हुआ। वहीं, इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी चिराग दिल्ली में सुंदरकांड पाठ किया था।
ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratistha: रावण के सामने पहली बार होगी भगवान राम की पूजा, भक्त करेंगे आराधना
आप निकालेगी शोभायात्रा
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि AAP सरकार ने पहले ही 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है और मंदिरों में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप और हमारे विधायक भंडारा के साथ-साथ शोभा यात्रा भी आयोजित करेंगे। यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि AAP सरकार पियरे लाल भवन में तीन दिवसीय रामलीला कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है जो शनिवार से शुरू हुआ।