Ramesh Bidhuri Apologize: दिल्ली बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी की पल भर में हेकड़ी निकल गई है। आज बिधूड़ी ने कालकाजी में लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना दूंगा। इसको लेकर बिधूड़ी ने माफी मांगी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डालकर माफी मांगते हुए कहा कि मुझे खेद है।
लालू यादव के बयान का दिया हवाला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमेश बिधूड़ी प्रियंका गांधी को लेकर यह बयान देने के बाद से ही काफी विवादों में घिर चुके थे। कांग्रेस और आप के बीच भले ही दिल्ली चुनाव को लेकर गठबंधन नहीं हुआ है, लेकिन दोनों पार्टी के नेताओं ने मिलकर बिधूड़ी की क्लास लगा दी थी। बिधूड़ी से सुबह से जब माफी मांगने के लिए कहा जा रहा था, तो उन्होंने कहा था कि लालू यादव ने भी एक्ट्रेस हेमा मालिनी को लेकर कहा था कि वह सड़क हेमा मालिनी के गाल की तरह बनाएंगे, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। पहले लालू यादव को माफी मांगने के लिए बोलें।
चौतरफा घिर गए थे बिधूड़ी
बिधूड़ी लगातार अपने बयानों पर अड़ा हुआ था। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और आप नेता मनीष सिसोदिया से लेकर आप सांसद संजय सिंह ने भी रमेश बिधूड़ी की क्लास लगा दी थी, लेकिन फिर भी उनका कहना था कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है, इसलिए वह माफी नहीं मांगेंगे। लेकिन अचानक वह एक ट्वीट करते हैं और प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर खेद व्यक्त करते हैं।
बिधूड़ी ने ट्वीट कर क्या कहा
बिधूड़ी ने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।
ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: प्रियंका गांधी पर बयान देकर दोतरफा घिरे रमेश बिधूड़ी, पहले कांग्रेस अब सिसोदिया ने किया पलटवार