Logo
बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान का बचाव किया है, उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस लालू यादव की ओर से हेमा मालिनी से माफी मांगे। जो जिस भाषा का प्रयोग करेगा। उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।

Ramesh Bidhuri Controversial Statement:दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। इसी बीच बीजेपी के कालका जी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी प्रियंका गांधी पर विवादित बयान देकर घिरते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने रविवार को अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस को लालू यादव की तरफ से हेमा मालिनी से माफी मांगनी चाहिए।

दरअसल, बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी से जब मांफी मांगने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस लालू यादव से माफी मांगवाए, क्या हेमा मालिनी महिला नहीं हैं?उन्होंने आगे कहा क्या करोड़पति खानदान की बेटी महिला है और जनरल परिवार से निकलने वाली हेमा मालिनी महिला नहीं है। कांग्रेस माफी मांगे। कांग्रेस लालू से मांफी मंगवाएं।वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल सामने वाले करेंगे वैसे ही भाषा में उन्हें जवाब दिया जाएगा। पहले जिसने गलती की है, वो ही माफी मांगेगा।

ये भी पढ़ें- Delhi Politics: प्रियंका गांधी पर बयान देकर दोतरफा घिरे रमेश बिधूड़ी, पहले कांग्रेस अब सिसोदिया ने किया पलटवार

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू यादव - जो उनकी (कांग्रेस की) सरकार में मंत्री थे। उन्होंने क्या कहा था। उन्हें पहले माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने हेमा मालिनी के बारे में जो कहा... मैंने जो कहा, उसकी तुलना पहले कही गई बातों से की गई है। बिघूड़ा ने आगे कहा कि पवन खेड़ा ने पीएम के पिता के बारे में जो कहा, उसके लिए उन्हें पहले माफी मांगनी चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब दो लोग गलती करते हैं, तो दोनों को सुधार की जरूरत होती है। अगर कांग्रेस अपनी गलती सुधारेगी, तो हम भी ऐसा ही करेंगे। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर नोटंकी कर रही है। उन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है।इसलिए उन्हें इसकी जरूरत है। कुछ मुद्दे हैं। जिन पर वे वोट मांग सकते हैं। इसलिए वे (कांग्रेस)मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने अपने विवादित बयान में कहा था कि लालू यादव ने वादा किया था कि वह बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन लालू ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने आगे कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी, उसी तरह कालकाजी की सड़कों को भी प्रियंका गांधी के गालों के जैसा बना देंगे। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। बिधूंडी कांग्रेस और आप के निशान पर आ गए हैं।

विवाद बढ़ने पर बिधूड़ी ने माफी मांगी 

कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान से किसी को पीड़ा पहुंची तो मैं माफी मांगता हूं। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर

ये भी पढ़ेंरमेश बिधूड़ी का विवादित बयान: कहा- कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना दूंगा, कांग्रेस भड़की, पीएम मोदी से मांगा जवाब

5379487