Logo
Delhi Crime: दिल्ली के रणहौला में शनिवार बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Crime: दिल्ली के रणहौला में शनिवार को हुई बुजुर्ग महिला वीरमति की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला की हत्या किसी अन्य व्यक्ति ने बल्कि उसकी ही बेटी ने किया है। मामले की छानबीन के बाद हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी बेटी प्रोमिला को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में प्रोमिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि प्रापर्टी विवाद के चलते मां की हत्या कर दी। 

सरकारी स्कूल में टीचर है प्रोमिला

बता दें कि प्रोमिला एक सरकारी स्कूल में संस्कृत विषय की गेस्ट टीचर है। उसकी अभी शादी नहीं हुई है। इस बात की भी जानकारी सामने आ रही है कि हत्या के वक्त प्रोमिला के साथ उसकी बड़ी बहन भी कैब में आई थी। पुलिस प्रोमिला से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या की साजिश किस-किस ने रची थी। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त जिम्मी चिरम ने बताया कि शनिवार तड़के 5.30 बजे रणहौला गांव से एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। जांच के दौरान पुलिस को वीरमति का खून से लथपथ शव प्लॉट में पड़ा मिला। महिला का गला रेतने के अलावा हाथ और टांगों पर भी चाकू के घाव मिले। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुलाया गया था।

सीसीटीवी में कैद हुई थी प्रोमिला

बता दें कि वीरमति का एक बेटा और तीन बेटियां हैं। वह बेटा और एक बेटी के साथ रणहौला गांव में रहती थीं। महिला के पति ईश्वर (70) एक्स सर्विसमैन हैं। वह बाबा का वेश धारण कर चुके हैं और अलग अलग जगहों पर घूमते रहते हैं। गांव में प्रॉपर्टी को लेकर परिवार में विवाद चला आ रहा है। परिजनों ने बताया कि महिला रोज की तरह शनिवार सुबह 5 बजे प्लॉट पर गई थीं। वहां पहले से ही कैब में प्रोमिला व ज्योति मौजूद थी। जैसे ही मां वहां पहुंची तो प्रोमिला ने मां की चाकू से वार कर हत्या कर दी। हालांकि ज्योति इस दौरान कैब में ही बैठी रही। वारदात के बाद फरार होने के दौरान प्रोमिला सीसीटीवी में कैद हुई थी। उसी के आधार पर पुलिस ने बेटी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:- Delhi Crime: रणहौला में 70 साल की बुजुर्ग महिला की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

5379487