Republic Day 2025: देश आज यानी 26 जनवरी को अपना 76वां  गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं राजधानी में गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली में 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इनमें से 15 हजार जवानों की कर्तव्य पथ के आसपास तैनाती रहेगी, जो केवल परेड पर ही नजर रखेंगे। पुलिस की मानें, तो राजधानी में 7 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा है।

ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन, बोलीं- संविधान हमारी ताकत

दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह का सफल आयोजन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। गणतंत्र दिवस की परेड कर्तव्य पथ से शुरू होगी और लाल किले पर जाकर खत्म होगी। इस बीच आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के करीब 15 हजार जवान इस रूट के चप्पे पर तैनात होंगे और निगरानी करेंगे। इन यूनिट के आला अधिकारी इनका सुपरविजन करेंगे। इन तीनों फोर्स की अलग-अलग विशेष टुकड़ियों की छह लेयर सुरक्षा होगी। इसके अलावा नई दिल्ली की ऊंची-ऊंची बिल्डिंग से स्नाइपर्स तैनात रहेंगे। यही नहीं परेड रूट और आस-पास स्थित सैकड़ों बिल्डिंग आज दोपहर शनिवार दो बजे से रविवार दोपहर 12 तक के लिए सील कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें-अमित शाह ने किए ये बड़े वादे, सत्ता में आने पर दिल्ली के 50 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तुरंत दें पुलिस को सूचना

खबरों की मानें, तो नई दिल्ली जिला उपायुक्त दिल्ली देवेश महला ने बताया कि परेड के लिए 6 लेयर का मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। इसके साथ ही 60 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है। इनमें पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, एनएसजी कमांडो, एसपीजी कमांडो, बम डिटेक्टिव टीम, स्वाट कमांडो, क्विक रिस्पांस टीम और डॉग स्क्वॉड शामिल है। वहीं पुलिस उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फोर्स हर 20 से 30 मीटर की दूरी पर तैनात रहेगी। अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आएं तो इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को दें। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह में आने वाले दर्शकों के लिए आवश्यक दिशा निर्दश भी जारी किए गए हैं।