Logo
Delhi Crime: दिल्ली में एक रिटायर्ड साइंटिस्ट से 11 लाख रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि साइबर ठगों ने चीते की खाल की तस्करी का आरोप लगाकर उन्हें डराया और धमकाया। इसके बाद लाखों रुपये ठग लिए। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में एक रिटायर्ड साइंटिस्ट से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि साइबर ठग उन्हें चीते की खाल की तस्करी और 2 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की बात कहकर डराते धमकाते रहे। जब पीड़ित ने ठगों को 11 लाख रुपये से ज्यादा की रकम दे दी तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। फिलहाल, बुजुर्ग ने वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस को मामले की शिकायत दी है। 

जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड साइंटिस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाके में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 11 सितंबर को उनके पास किसी अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे कहा कि वह मुंबई की एक कोरियर कंपनी से बोल रहा है। उसने बुजुर्ग से कहा कि आपके नाम से मलेशिया एक पार्सल जा रहा था। जो पकड़ा गया है। उसमें चीते की खाल मिली है। इस बात से बुजुर्ग ने इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने ऐसा कोई पार्सल नहीं भेजा है।

बुजुर्ग ने ये भी कहा कि ''मैं मुंबई में नहीं बल्कि दिल्ली में रहता हूं।'' इसके बाद साइबर ठग ने कहा कि आप इसकी शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में कर दीजिए। इसके साथ ही ठग ने कहा कि आपकी कॉल को बांद्रा पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर रहा हूं। आरोप है कि अब एक पुलिसवाला लाइन पर था। उसने बुजुर्ग से उनका आधार कार्ड मांगा। जब बुजुर्ग ने उसे आधार कार्ड दिया तो उसने एक नई कहानी बना दी। अपने आपको पुलिस वाला बताने वाला कहने लगा कि आप मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल हैं। एक बैंक अकाउंट से 2 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है। इसके बाद साइबर ठग ने उनसे कहा कि पहले आप ईडी के दफ्तर आओ और इसके बाद कोर्ट में पेश होना। 

बुजुर्ग से बेल के नाम पर ठगे 11.29 लाख रुपये 

साइबर ठगों को रिटायर्ड साइंटिस्ट कहते रहे कि उनका इन सब मामलों से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन, आरोपी नहीं माने। वह बार-बार उन्हें फोन कर डराते रहे। इसके बाद बुजुर्ग को फिर फोन आया और ठग ने कहा कि आपका मामला सीबीआई ऑफिसर को ट्रांसफर कर दिया गया है। बुजुर्ग ने कहा कि वह मुंबई नहीं आ सकते। फिर भी ठग नहीं माने और उन्होंने बेल कराने के नाम पर बुजुर्ग से 11.29 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। 

5379487