Logo
संभल हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली के सीलमपुर से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज है।

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाले आरोपी सलीम को अरेस्ट कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी दिल्ली के सीलमपुर इलाके से हुई है। वह हिंसा के बाद यहां आकर छिप गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और 5 कारतूस बरामद किए है।

दरअसल, 24 नवंबर को जमा मस्जिद के अंदर सर्वे के हो रहा था। इसी दौरान मस्जिद के आसपास के इलाके और नखासा थाना इलाके के हिंदूपुर खेड़ा में हिंसा हो गई थी। हिंसा की सूचना पर एसपी केके विश्नोई भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसी बीच एक मकान की छत से एक युवक ने एसपी केके विश्नोई पर ताबड़तोड़ पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान मौके पर सीओ अनुज चौधरी भी थे और उन्हें भी गोली लग गई थी। वहीं एसपी केके विश्नोई और एसपी के पीआरओ गोली लगने से घायल भी हुए थे।

ये भी पढ़ेंपहले कांग्रेस लालू यादव से मंगवाए माफी

फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए थे और आरोपियों को पकड़ने के लिए नक्शा थाना पुलिस समेत कई थानों की टीम लगी हुई थी। एसपी केके विश्नोई पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी की पहचान शाबेज उर्फ शहबाज उर्फ तिल्लन के रूप में हुई थी। उसके पास से भी एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया था।

सीओ पर गोली चलाने वाले सलीम के खिलाफ दर्ज है सात मुकदमे

खबरों की मानें, तो पुलिस का कहना है कि आरोपी सलीम पुलिस की टीम से कारतूस लूट कर फरार हो गया था और उसके खिलाफ 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें हत्या के प्रयास, लूट और गौकशी के मामले शामिल हैं। वह सीलमपुर में छिपकर बैठा हुआ था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।

ये भी पढ़ें- Odisha: सड़क हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत, घायलों ने इसे साजिश बताया

jindal steel jindal logo
5379487