Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जोरों शोरों से प्रचार प्रसार चल रहा है। हालांकि आज प्रचार की रफ्तार थम जाएगी क्योंकि आज प्रचार करने के लिए अंतिम दिन है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में भाजपा प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा बिजवासन से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहलोत को समर्थन देने के लिए बिजवासन के कापसहेड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों से बातचीत की और छतों पर लटक रहे पाइपों के बारे में बात की।  

बिजवासन में पानी की सप्लाई नहीं

उन्होंने लोगों से बातचीत की। इस दौरान लोगों ने बताया कि उन्हें पानी खरीद के लेना पड़ता है और सप्लाई का पानी आता तक नहीं है। पानी के लिए इतने लंबे-लंबे पाइप पड़े हुए हैं। बिजवासन इलाके में पानी के पाइप यूं बिखरे पड़े हैं, जैसे 10 साल पहले बिजली के तार बिखरे रहते थे। संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिजवासन में वेनिस बनाया है और घरों के ऊपर पानी के जाल बिछे पड़े हैं। ये अरविंद केजरीवाल के माफिया यारों का जाल बिछा हुआ है। 

ये भी पढ़ें: भाजपा, आप और कांग्रेस पर केस!: कैश वाली योजनाओं के वादे पहुंचे हाईकोर्ट, जनहित याचिका में बताया गया असंवैधानिक

पूरे देश में ऐसी पानी की किल्लत कहीं नहीं

उन्होंने कहा कि हम चुनाव लड़ने जाते हैं और चुनाव लड़वाने भी जाते हैं लेकिन मैंने पूरे देश में ऐसा माहौल कहीं नहीं देखा कि लोगों को पानी इस तरह से लेना पड़ता हो। आप रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और कहते हैं कि आप बिजली फ्री दे रहे हैं, पानी फ्री दे रहे हैं। एक बार आप इस इलाके में आइए और देखिए लोग टैंकर माफियाओं से कितने परेशान है। इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि इस इलाके में लाखों की जनसंख्या है लेकिन केजरीवाल पिछले 10 सालों में यहां कभी नहीं आए हैं। 

पहले अपने गिरेबान में झांकें केजरीवाल

संबित पात्रा ने कहा कि आपने यमुना के पानी के लिए हरियाणा पर उंगली उठा दी। जब पंजाब में आपकी सरकार नहीं थी, तब आप पराली जलाने के मामले में पंजाब पर उंगली उठाते थे लेकिन आप दिल्ली में क्यों नहीं देखते। किसी पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें। साथ ही उन्होंने केजरीवाल को चैलेंज किया कि आप बिजवासन के कापसहेड़ा इलाके में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करिए कि आप दिल्ली में पानी दे रहे हैं या सिर्फ झांसा दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के पास उनके मित्र टैंकर माफिया से जेब भर कर पैसा जाता है। यहां लटक रहे सभी पाइपों से दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं आता है बल्कि ये सारा पानी प्राइवेट पानी है।

ये भी पढ़ें: जबरदस्त चुनावी मुकाबला, उम्मीदवारों के अनोखे प्रचार अभियान ने खींचा लोगों का ध्यान, देखें वायरल वीडियो