Logo
कांग्रेस नेता हारून यूसुफ और संदीप दीक्षित ने दिल्ली की मौजूदा आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर सवाल उठाए और दावा किया कि कांग्रेस सरकार के दौरान दिल्ली में विकास कार्य बेहतर तरीके से हुए थे। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में दिल्ली को बेहतर बनाने के कई वादे किए हैं।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुट गए हैं। कांग्रेस नेता हारून यूसुफ और संदीप दीक्षित ने दिल्ली की मौजूदा आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर सवाल उठाए और दावा किया कि कांग्रेस सरकार के दौरान दिल्ली में विकास कार्य बेहतर तरीके से हुए थे। उन्होंने दिल्ली में विकास और बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे पर चर्चा की और कहा कि केजरीवाल सरकार ने केवल झूठे वादे किए हैं।

केजरीवाल सरकार पर आरोप

कांग्रेस ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। हारून यूसुफ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए स्कूलों और अस्पतालों की तुलना में AAP सरकार ने ज्यादा पैसा खर्च किया लेकिन परिणाम अच्छे नहीं आए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने 150 स्कूल बनाए, जबकि केजरीवाल सरकार केवल 11 स्कूल ही बना पाई। इसी तरह, कांग्रेस ने 19 अस्पताल बनाए, लेकिन केजरीवाल एक भी नया अस्पताल नहीं बना पाए।

मोहल्ला क्लीनिक पर सवाल

कांग्रेस नेताओं ने मोहल्ला क्लीनिक की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि जो क्लीनिक टीकाकरण के लायक नहीं बन पाए, उन्हें 'वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम' कैसे कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ केजरीवाल सरकार का एक ढोंग था, जो केवल प्रचार के लिए किया गया।

कांग्रेस के घोषणापत्र का वादा

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में दिल्ली को बेहतर बनाने के कई वादे किए हैं। इनमें दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करना, साफ पानी की आपूर्ति करना, कूड़ा मुक्त दिल्ली बनाना, और यमुना की सफाई करना शामिल है। इसके अलावा, कांग्रेस ने महिलाओं के लिए प्रति माह 2,500 देने, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने, युवाओं के लिए नौकरी पक्की करने और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।

कांग्रेस और शीला दीक्षित का विकास मॉडल

कांग्रेस नेताओं ने शीला दीक्षित की सरकार के कामों को भी याद दिलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय दिल्ली में 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाती थी, बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी, और बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था थी। पार्टी नेताओं ने यह भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के समय के विकास को लेकर आज भी जनता की सकारात्मक राय है।

ये भी पढ़ें: यमुना का पानी लेकर केजरीवाल के घर पहुंचीं स्वाति मालीवाल: कटआउट को लगवाई डुबकी, दिल्ली पुलिस ने किया डिटेन

दिल्ली की जनता के बीच कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस ने यह दावा भी किया कि दिल्ली के लोग AAP और BJP से तंग आ चुके हैं और अब कांग्रेस के साथ खड़े हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि वे दिल्ली में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं और दिल्ली की जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है। इस बार के दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने अपने पुराने विकास मॉडल को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए AAP और BJP को घेरने की पूरी कोशिश की है। पार्टी का कहना है कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में विकास की जो गति थमी है, उसे वापस लाने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: आखिरी 48 घंटों में नेताओं के ऊपर रहेंगी ये पाबंदियां, EC ने जारी किए निर्देश

5379487