Delhi Politics: दिल्ली की बीजेपी सरकार ने फैसला लिया है कि विधानसभा में हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा। इसको लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि सरकार जिसका चाहे, जश्न मना सकती है। लेकिन बीजेपी दिल्ली की सत्ता में विकास के एजेंडे पर पर काबिज हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 5 सालों में बहुत राजनीतिक ड्रामा किया, जिसकी वजह से चुनाव हार गए। संदीप दीक्षित ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार अच्छे से शासन करें और दिल्ली का विकास करें।
'दिल्ली की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी'
संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार विकास के एजेंडे को लेकर आई है। ऐसे में यहां पर उनके सामने बहुत सारी चुनौतियां भी हैं। उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि लेकिन खबर आ रही है कि बीजेपी मीट की दुकानें बंद कर रही है, ऐसे में त्यौहार कैसे मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को ध्यान रखना चाहिए कि 25 साल बाद अच्छा मौका मिला है। दिल्ली की जनता ऐसी सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगी, जो दिल्ली के लिए काम न करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार अच्छा काम करें, जनता को अच्छा शहर दे, बाकी सब अपने आप हो जाएगा।
योगी सरकार पर भड़के दीक्षित
वहीं, उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों के आसपास मीट पर बैन लगाने के फैसले को लेकर संदीप दीक्षित ने योगी सरकार को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का यह फैसला गलत है, क्योंकि हर व्यक्ति को अपनी मर्जी के हिसाब से काम करने की अनुमति होनी चाहिए। फिर चाहे वह खाने को लेकर हो या फिर पहनने को लेकर। संदीप दीक्षित ने कहा कि पिछले 10-15 सालों में बीजेपी की ओर से लगातार ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि खासकर यूपी में ऐसा किया जा रहा है, सरकार जिस चीज का भी राजनीतिकरण करना चाहती हैं, उसे सांप्रदायिक बना देती है।
विधानसभा में मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष
बता दें कि इस साल दिल्ली विधानसभा में हिंदू नववर्ष का जश्न मनाया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली सरकार की ओर से खास तैयारियां की जा रही हैं। विधानसभा में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर 2082 का आयोजन किया किया जाएगा। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने खुद आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की। बता दें कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कैबिनेट के सभी सदस्यों, विधायकों समेत अन्य कई गणमान्य अतिथि हिस्सा लेंगे।