Sania Mirza Shoaib Malik Divorce: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार स्वाति मालीवाल ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का समर्थन किया है। उन्होंने सानिया पर हमला करने वालों को भी मुंह तोड़ जवाब दिया है। दरअसल, सानिया के पति शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। इसके चलते कुछ लोगों ने सानिया मिर्जा पर प्रहार करना शुरू कर दिया है कि उन्हें भारत में घुसने नहीं देना चाहिए। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सानिया को भारत की बेटी कहकर उसका हौसला बढ़ा रहे हैं।

शोएब मलिक ने की तीसरी शादी

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने टीवी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) संग तीसरी शादी की। शोएब मलिक ने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा को तलाक दे दिया है। हालांकि, इस संबंध में सानिया मिर्जा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, मिर्जा फैमिली और टीम सानिया की तरफ से बयान सामने आया है। बयान के मुताबिक, सानिया और शोएब का कुछ महीने पहले ही तलाक हो गया था।

स्वाति मालीवाल ने किया सानिया का समर्थन

स्वाति मालीवाल ने सानिया मिर्जा का समर्थन किया है। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है। स्वाति ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सानिया मिर्जा एक राष्ट्रीय हीरो हैं। उन्होंने लाखों भारतीयों को प्रेरित किया है। वह एक बहादुर और निर्भीक महिला हैं। पूरा देश उनके साथ था, है और रहेगा। सानिया, हम तुमसे प्यार करते हैं, तुम इससे मजबूती से बाहर आओगी!

सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने किया पोस्ट

21 जनवरी को सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने एक इंस्टाग्राम नोट लिखा। इस नोट में उन्होंने शोएब और सानिया के तलाक पर बयान दिया। उन्होंने नोट में लिखा, 'सानिया अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक से दूर रखती हैं। हालांकि, आज यह बताने की जरूरत पड़ रही है कि शोएब और सानिया कुछ महीने पहले ही तलाक ले चुके हैं। उन्होंने शोएब को नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। इस वक्त में सभी फैंस और चाहने वालों से आग्रह है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए।