देश के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का आज ग्रैंड फिनाले है। विजेता की दौड़ में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री जहां करणवीर मेहरा और विवियन को संभावित विजेता बता रहे हैं, वहीं यूट्यूर्स की दुनिया में रजत दलाल को सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है। खास बात है कि बिग बॉस 18 के विनर को लेकर सट्टा किंग ने भी करोड़ों का दांव लगवाया है। बताया जा रहा है कि इस सीजन में 1500 करोड़ से अधिक का सट्टा कारोबार होने की उम्मीद है। विनर की दौड़ में कौन आगे, आगे जानिये...

बिग बॉस विनर के लिए वोटिंग लाइन बंद

बिग बॉस के विजेता का चयन जनता की वोटिंग के आधार पर होता है। इसके अलावा, अलग-अलग मंचों पर भी वोटिंग चलती रहती है, जिससे पता चले कि कौन सा सदस्य किस नंबर पर आगे चल रहा है। रजत दलाल शुरू से सरप्राइज करने वाले कंटेस्टेंट के रूप में उभरे हैं। दो दिन पहले भी वोटिंग में रजत दलाल सबसे आगे चल रहे थे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब रजत दलाल पीछे रह गए हैं। बताया जा रहा है कि कलर्स के लाड़ले विविनय डीसेना आगे निकल चुके हैं। बिग बॉस तक ने भी संकेत दिया है कि विवियन डीसेना और रजत दलाल टॉप दो में हो सकते हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि करणवीर मेहरा को तीसरा स्थान मिल सकता है।

अभी भी फैंस पलट सकते हैं गेम

माना जा रहा है कि रजत दलाल को एल्विश यादव जैसे यूट्यूबर्स स्टार का समर्थन मिल रहा है, लेकिन कुछ यूट्यूबर्स स्टार विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का भी समर्थन कर रहे हैं। एमसी स्टैन और मुनव्वर फारूकी जैसे स्टार विवियन डीसेना का समर्थन कर रहे हैं, वहीं थारा भाई जोगेंद्र जैसे यूट्यूबर्स करणवीर की गेम को पसंद कर रहे हैं। बहरहाल, इनमें से कौन जीतेगा, यह तो कुछ ही घंटों के बाद स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन चलते चलते बता दें कि वोटिंग भले ही बंद कर दी गई है, लेकिन फिनाले के दौरान विजेता की घोषणा से पहले कुछ समय के लिए दोबारा से वोटिंग लाइन खोली जाएंगी। ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को ढेरों वोट देकर विजेता बना सकते हैं।

इशा और चुम दरांग में से पहले कौन बाहर निकलेगी

टॉप थ्री कंटेस्ट के बारे में तो आपने जान लिया है, अब बताते हैं कि ताजा समीकरणों में लास्ट थ्री कंटेस्टेंट में से कौन पीछे है। मीडिया रिपोर्ट़्स के हवाले से बताया जा रहा है कि 60 फीसद लोगों ने इशा सिंह को सबसे पहले घर से बाहर निकलने के लिए वोटिंग की है। इसके बाद 50 फीसद वोट चुम दरांग को घर से बाहर निकलने के लिए मिले हैं। अविनाश मिश्रा की बात करें तो इशा और चुम को घर से बाहर निकालने के बाद इन्हें भी एग्जिट कर देना चाहिए। बिग बॉस की समीक्षा करने वाले मनू पंजाबी ने भी कहा है कि अगर इशा से पहले चुम दरांग को घर से बाहर कर दिया जाता है, तो (हंसते हुए) बिग बॉस को माफ नहीं करेंगे। 

शाम 6:30 बजे तक रजत दलाल आगे 

बिग बॉस तक के सर्वे में शाम साढ़े छह बजे तक रजत दलाल 55 फीसद वोट के साथ पहले स्थान पर चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर करणवीर और विवियन डीसेना के बीच कड़ी टक्कर है। करण को 22.6 और विवियन को 22.4 फीसद लोगों ने समर्थन दिया है। अभी की ताजा अपडेट्स की बात करें तो ईशा सिंह सबसे पहले बिग बॉस के घर से एविक्ट हो चुकी हैं। उनके बाद चुम दरांग का भी बिग बॉस की ट्रॉफी जितने का सपना टूट गया है। फिलहाल, अविनश के साथ करणवीर, रजत और विवियन दौड़ में बने हैं।