Logo
दिल्ली पुलिस ने सुभाष नगर से लाखों कीमत की एमटीएनएल केबल चोरी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 300 फीट एमटीएनएल केबल बरामद की गई है।

Delhi: पश्चिमी जिले की राजौरी गार्डन पुलिस ने सुभाष नगर इलाके से लाखों कीमत की एमटीएनएल केबल चोरी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के नाम निहाल, मो. इसराइल, फाजिल, अब्दुल बारीक, मो. शाहिद, फिरदौस और रंजीत बताए गए हैं। सभी गाजियाबाद, दिल्ली के खजूरी, मटियाला, सरोजिनी नगर, द्वारका और राणा जी एनक्लेव के रहने वाले हैं।

सुभाष नगर से चुराई थी केबल

जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल के पास से 31 मार्च को एमटीएनएल की केबल चुराई गई थी। चोरी की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। इसको लेकर पुलिस ने इलाके में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपियों की पहचान की।

एक-एक कर सात लोगों को किया गिरफ्तार

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि इनके पास से 300 फीट एमटीएनएल केबल बरामद किया गया है। चोरी की वारदात में इस्तेमाल चैंपियन टेंपो और एक गाड़ी को भी जब्त किया है। यह वारदात 31 मार्च को सुभाष नगर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल के पास हुई थी। केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। इसके बाद एक-एक कर सभी लोग गिरफ्तार किए गए। 

बता दें कि इससे पहले स्वरूप नगर थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी वाहन चोरी कर उनके पार्ट्स को अलग-अलग इलाकों में बेचते थे। पुलिस ने इसके पास से चोरी की दस बाइक बरामद की थी। इन चोरों की पहचान चेतन और अरविंद जैन के रूप में बताई गई थी।

पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि ये वाहनों की चोरी कर उनके पार्ट्स को अलग-अलग इलाकों में जाकर बेचते थे।

5379487