Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज सोमवार को जमकर निशाना साधा है। पूनावाला ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सातवें समन को दरकिनार करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
भगोड़ा नंबर 1 होने का इनाम मिले
पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 'भगोड़ा नंबर 1' होने का इनाम मिलना चाहिए। जो लोग अन्ना हजारे के साथ थे, वे कहते थे, 'पहले इस्तीफा' फिर जांच करें। आज वे न तो अपना इस्तीफा देंगे और न ही जांच में हिस्सा लेंगे। अब वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने से भी इनकार कर रहे हैं, उन्हें भ्रष्टाचार, झूठ बोलने और नाटक करने के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईडी के एक और समन में शामिल नहीं हुए। उनके द्वारा सात सम्मन छोड़े गए हैं। इसलिए, पीड़ित होने का कार्ड खेलने के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए।
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal skipping 7th ED summons, BJP's national spokesperson Shehzad Poonawalla says, " Arvind Kejriwal should be given a prize for being 'bhagoda No. 1'...those who were with Anna Hazare used to say, 'first resignation, then probe'. today they will… pic.twitter.com/9aGa6MHIEM
— ANI (@ANI) February 26, 2024
बिल माफ नहीं, भ्रष्टाचार का एक नया तरीका
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पर 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन 2023 तक कर्ज बढ़कर 80,000 करोड़ रुपये हो गया। दिल्ली जल बोर्ड का नियंत्रण या तो उनके पास रहा है या उनके करीबी राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज जैसे लोग के पास रहा है। दिल्ली जल बोर्ड अभी भी घाटे में है, क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड को माध्यम बनाकर विभिन्न सरकारी ठेके उनके ठेकेदारों को बढ़ी हुई कीमत पर आवंटित किए जा रहे थे। यह एक बार का अत्याधुनिक सुपर था घोटाला योजना।