Logo
Solar Panels in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल निगम फेज चार के नए मेट्रो स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी में है। इससे बिजली की खपत कम होगी और सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

Solar Panels in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) बिजली की बचत करने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की तैयारी में है। इसी कड़ी में फेज चार के निर्माणाधीन कॉरिडोर के एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके लिए डीएमआरसी की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

27 मेट्रो स्टेशनों पर लगेंगे सोलर पैनल 

इस योजना के तहत 13.68 करोड़ की लागत से फेज चार के कुल 27 स्टेशनों की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। जिससे 3.5 मेगावाट बिजली उत्पन्न होगी। वर्तमान समय में डीएमआरसी ने 142 जगहों पर लगे सोलर पैनल से रोजाना 50 मेगावाट बिजली उत्पन्न करता है। ये सोलर पैनल विभिन्न एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों व मेट्रो डिपो में लगाए गए हैं। 

बता दें कि डीएमआरसी रीवा सोलर पावर प्लांट से करीब 120 मेगावाट बिजली लेता है। इस तरह से डीएमआरसी मेट्रो में करीब 35 प्रतिशत बिजली की जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरा कर रहा है। आज सौर ऊर्जा का इस्तेमाल मेट्रो के परिचालन में भी हो रहा है ताकि मेट्रो के परिचालन का खर्च कम से कम हो सके। 

फेज चार में दो कॉरिडोर निर्माणाधीन 

इस योजना में डीएमआरसी ने फेज चार के निर्माणाधीन स्टेशनों पर भी सोलर पैनल लगाने की पहल की है। फेज चार में दो कॉरिडोर निर्माणाधीन है। इसकी कुल लंबाई 65.20 किलोमीटर होगी और 45 स्टेशन होंगे। जिसमें से 27 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। 

दिल्ली मेट्रो फेज चार के स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ये दोनों कॉरिडोक मार्च 2026 तक बनकर तैयार होंगे। बता दें कि स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने वाली एजेंसी 25 साल तक इसका रखरखाव करेगी। 

मेट्रो के नए कॉरिडोर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी थी मंजूरी 

बता दें कि दिल्ली में मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के दो नए कॉरिडोर बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 मार्च, 2024 को मंजूरी दी थी। इनमें लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर शामिल हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में मेट्रो कनेक्टिविटी में भी इजाफा होगा। इसके साथ ही राजधानी के लोग जरूर के हिसाब से कॉरिडोर का फायदा उठा पाएंगे। 

5379487