Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। एक दिन अगर मेट्रो का परिचालन नहीं हो, तो दिल्ली वासियों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो जाएगी। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली के लोग मेट्रो पर किस तरह आधारित हो चुके हैं। डीएमआरसी भी इस बात को भली भांति समझ रहा है, इसलिए लोगों को किसी तरह के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए यात्रियों से अपील की है कि वह सरकटा नहीं बने। आप सोच रहे होंगे कि स्त्री-2 का सरकटा दिल्ली मेट्रो में कहां से आ गया। लेकिन आपको बता दें कि डीएमआरसी ने कुछ इसी अंदाज में लोगों को सतर्क किया है और सरकटा नहीं बनने के लिए कहा है।
डीएमआरसी की यात्रियों से अपील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो से आए दिन सीटों को लेकर झगड़े का वीडियो भी वायरल होते रहता है। कभी कोई व्यक्ति महिला आरक्षित सीट पर बैठ जाता है, कभी कोई वरिष्ट नागरिकों के लिए आरक्षित सीट पर बैठ जाता है, जो झगड़े का कारण बनता है और डिजर्विंग व्यक्ति आरक्षण का लाभ नहीं ले पाते हैं। इस कारण से डीएमआरसी ने काफी अनोखे अंदाज में लोगों को सतर्क किया है और कहा कि कृप्या करके आप सरकटा नहीं बने और जो सीट जिसके लिए आरक्षित है, उसी को बैठने दे।
यात्रियों से अनुरोध है कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर ना बैठें।
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 1, 2024
कृपया आप सरकटा ना बनें। #DelhiMetro #Stree2 #Stree2SarkateKaAatank #StreeVsSarkata pic.twitter.com/d5TJnWodig
डीएमआरसी ने पोस्ट में क्या लिखा
दरअसल, डीएमआरसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में स्त्री-2 फिल्म के 3 मुख्य किरदारों का फोटो शेयर करते हुए कैप्शन देते हुए लिखा 'यात्रियों से अनुरोध है कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर ना बैठें, कृपया आप सरकटा ना बने'। इसके अलावा इस क्रिएटिव पोस्ट में लिखा है कि 'सरकटा का तो सिर कटा हुआ है, इसलिए वह नहीं सोच सकता है, लेकिन आप तो सोच सकते हैं। स्त्री, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सीटों पर उन्हें ही बैठने दिया करें।
Male commuters are kindly requested not to travel in the ladies' coach. The first coach of the metro train in the moving direction across all the lines is reserved for ladies. Doing this is a punishable offense. #Stree2 #Stree2SarkateKaAatank #StreeVsSarkata #DelhiMetro pic.twitter.com/No97YMHTCp
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 16, 2024
बताते चलें कि डीएमआरसी ने लोगों को सतर्क करने के लिए इससे पहले भी एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि 'ओ पुरुष इधर मत आना, ये स्त्री कोच है'। अब डीएमआरसी ने फिर से स्त्री-2 फिल्म के किरदार का इस्तेमाल लोगों को सावधान करने के लिए अपनाया है।
ये भी पढ़ें:- DMRC की दिल्लीवासियों को सौगात: इस नए रूट पर मेट्रो परिचालन को दिखाई हरी झंडी, जानें कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन
यूजर्स को पसंद आ रहे डीएमआरसी के ट्वीट
सोशल मीडिया एक्स के यूजर्स को डीएमआरसी के ट्वीट बेहद पसंद आ रहे हैं। हरिआम नामक यूजर्स ने लिखा कि ये ट्वीट कौन करता है, जवाब देते हुए हैरी ने कहा कि मेरे अलावा ये कौन करेगा। इसी प्रकार सीमा त्रिखा ने लिखा कि पहले लोग महिलाओं के लिए छोड़ते थे, अब कहने पर भी नहीं उठते हैं। समझाने से नहीं सख्ती करनी होगी। इसी प्रकार, अन्य यूजर्स भी विभिन्न मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।