THE DELHI MODEL BOOK LAUNCH: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अपने इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति का मकसद लोगों की जरूरतों को पूरा करना और उनका जीवन सरल बनाना है। केजरीवाल ने भरोसा जताया कि उनके इस मॉडल के चलते वे दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाएंगे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ 'परिवर्तन' की शुरुआत
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग में रहते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों की मदद करने के लिए 'परिवर्तन' नाम से एक वेबसाइट बनाई। इस पहल में मनीष सिसोदिया उनके साथ आए। बाद में सत्येंद्र जैन भी जुड़े, जिन्होंने कई अहम सुझाव दिए और आइडियाज पर अमल कर उनके संघर्ष को नई दिशा दी।
'द दिल्ली मॉडल' किताब का विमोचन
कार्यक्रम में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी नेता जैस्मिन शाह की किताब 'द दिल्ली मॉडल' का विमोचन किया। इस किताब में दिल्ली सरकार के विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया गया है। केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को 'आइडिया मिनिस्टर' करार देते हुए कहा कि उनके आइडियाज ने सरकार की कई योजनाओं को आकार दिया, जिसमें मोहल्ला क्लीनिक प्रमुख है।
ये भी पढ़ें: निर्भया गैंगरेप की 12 वीं बरसी पर AAP का शोक कार्यक्रम, अखिलेश यादव हो सकते हैं शामिल
आतिशी और जैस्मिन शाह की भूमिका
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि जैस्मिन शाह ने शिक्षा और वित्तीय योजनाओं के माध्यम से सरकार की नीतियों को साकार करने में अहम भूमिका निभाई। आतिशी ने कहा कि शुरुआती मुलाकातों में जैस्मिन के पॉलिसी सुझावों ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को नई दिशा दी।
मोहल्ला क्लीनिक: एक क्रांतिकारी कदम
दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मोहल्ला क्लीनिक की कहानी साझा करते हुए कहा कि एक आर्किटेक्ट होने के नाते, मैंने खुद इसका डिजाइन तैयार किया और इसे सरकार को पेश किया। मॉडल को मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया गया। उन्होंने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक का उद्देश्य लोगों को उनके घर के पास उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कल महिला अदालत लगाएगी आम आदमी पार्टी, 70 लाख वोटर्स पर है अरविंद केजरीवाल की नजर!