Delhi Police Traffic Advisory: आज 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है, जिसका समापन 7 अप्रैल को होगा। इस दौरान दिल्ली में मां देवी की मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुचेंगे। खासकर दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ने वाली है। नवरात्र के पहले दिन ही कालकाजी मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। इसके चलते ट्रैफिक जाम की काफी समस्या होने वाली है, जिसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
इन सड़कों पर जानें से बचें
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक बाहरी रिंग रोड से आस्था कुंज रोड और लोटस टेंपल रोड के टी प्वाइंट तक श्मशान घाट रोड पर आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही बताया गया है कि पैदल यात्रियों के लिए प्रवेश प्वाइंट श्मशान घाट रोड पर राम प्याऊ और लोटस टेंपल रोड मेट्रो स्टेशन रहेगा। जबकि श्रद्धालु प्वाइंट आउटर रिंग रोड (कालकाजी रेड लाइट के पास) और श्मशान घाट रोड से बाहर निकल सकेंगे।
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की ओर से यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि चैत्र नवरात्र के समापन तक आउटर रिंग रोड से मोदी मिल फ्लाईओवर, आस्था कुंज रोड, कैप्टर गौर मार्ग, पारस चौक, मां आनंदमयी मार्ग और लोटस टेंपल रोड की ओर जानें से बचें।
सड़क पर गाड़ी पार्क करने पर होगी कार्रवाई
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से अपील की गई है कि सड़कों के किनारे वाहन को पार्क न किया जाए। अगर कोई वाहन सड़क पर पार्क दिखाई देता है, तो उसे क्रेन से उठा लिया जाएगा। बता दें कि श्रद्धालु अपने वाहनों को कालकाजी रेड लाइट के पास नर्सरी में पार्क कर सकेंगे। साथ ही पुलिस ने अपील की है कि मंदिर में दर्शन करने आने के लिए बस और मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देती है, तो तुरंत पुलिस को उसकी सूचना दें।
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: इस नवरात्रि माता के इन मंदिरों के करें दर्शन, भक्तों का लगता है तांता