Delhi News: दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी के बाद भारतीय जनता पार्टी का यह पहला बजट है, जिसे 24 मार्च से 26 मार्च को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा। वहीं, 26 मार्च को बजट पर चर्चा की जाएगी और 27 मार्च को बजट को पारित किया जाएगा। दिल्ली बजट को लेकर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि बजट में दिल्ली के लोगों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान दिया जाएगा।

बजट को लेकर भाजपा नेताओं ने क्या कहा

बजट को लेकर भाजपा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट का कहना है कि 27 साल बाद दिल्ली में हमारी सरकार आई है। स्वाभाविक रूप से बजट में दिल्ली के लोगों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान दिया जाएगा। इस बजट में हर बात का ध्यान रखा जाएगा। तो वहीं, भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि दिल्ली का बजट महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों और जल निकासी और जल व्यवस्था से संबंधित मुद्दों से संबंधित है।

ये भी पढ़ें: पटपड़गंज के एक मोहल्ले में भरा सीवर का पानी: मनीष सिसोदिया ने विधायक पर साधा निशाना, बोले- नाव चलाना चाहते हैं, इसलिए...

दिल्ली बजट से जनता की क्या-क्या है उम्मीद

दिल्ली की जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। उन्हें उम्मीद है कि इस बजट से दिल्ली का विकास होगा। साथ ही उन्हें सड़कों पर जलभराव, पानी की समस्या, सीवेज आदि जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। 

CM रेखा गुप्ता ने इन लोगों से की मुलाकात

दिल्ली की भाजपा सरकार बजट 2025-2026 तैयार करने के लिए सभी वर्गो से सुक्षाव ले रही है और उन सुक्षावों को ध्यान में रखकर बजट पेश करेगी। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिला, छात्र और किसानों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और व्यापारियों से मुलाकात कर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनके समस्याओं को जाना और अश्वासन दिया कि उनका समाधान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: नौकर रखने वाले हो जाएं सावधान, दिल्ली में 5 साल में 560 से अधिक घरेलू सहायक गिरफ्तार