Logo
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घरेलू सहायक रखने से पहले पुलिस से उनका सत्यापन जरूर कराएं।  पिछले पांच साल में चोरी और अन्य अपराध में शामिल 560 से अधिक घरेलू सहायकों को गिरफ्तार किया गया है।

Delhi Police: देश की राजधानी दिल्ली में बुजुर्गों के साथ हो रहा अपराध बढ़ता जा रहा है, जो थमने का नहीं ले रहा है। दिल्ली पुलिसदिल्ली पुलिस राजधानी में रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। लोगों से अपील की जाती है कि घरेलू सहायक रखने से पहले पुलिस से उनका सत्यापन जरूर कराएं। इसके बावजूद भी लापरवाही सामने आती है। 

5 साल में 560 से अधिक घरेलू सहायक गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि पिछले पांच साल में चोरी और अन्य अपराध में शामिल 560 से अधिक घरेलू सहायकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बुजुर्ग नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने पिछले साल कुटुंब ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप पर 65,000 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार: गोल्डन लाइन पर DMRC ने रचा कीर्तिमान, जल्द चलेंगी ट्रेन

बुजुर्गों की सुरक्षा पुलिस ने कहीं ये बात

पुलिस ने कहा कि सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के लिए सभी जिले के डीसीपी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठों की स्थापना की गई है। ये प्रकोष्ठ पुलिस और वरिष्ठ नागरिकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं, जो सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से नियमित बैठकें, दौरे और अन्य पहलों की सुविधा प्रदान करते हैं। बीट ऑफिसर उनके घरों में लगे कैमरे और सुरक्षा अलॉर्म जैसे उपकरणों की भी जांच करते हैं। भावनात्मक संकट और अकेलेपन से जूझ रहे बुजुर्गों की मदद भी करते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों से मिलते है पुलिसकर्मी

पुलिसकर्मी शाम को वरिष्ठ नागरिकों से उनके घर जाकर मिलते हैं। जिनके स्वजन विदेश में रहते हैं, पुलिसकर्मी वीडियो कॉल कर उनसे बात कराते हैं। बुजुर्गों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन भी है। साथ ही उन्हें वरिष्ठ नागरिक कार्ड भी जारी किए गए हैं। बुजुर्गों का नियमित रूप से सुरक्षा ऑडिट भी किया जाता है।

कोहाट एन्क्लेव इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या

बता दें कि कल यानी मंगलवार को दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के कोहाट एन्क्लेव इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला सामने आया था। दंपत्ति का शव उनके घर से मिला था। हत्या की घटना के बाद से सहायक फरार है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सहायक की तलाश में लगी हुई है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की बसों में सफर करने वाले हो जाएं सावधान!: अगले महीने सड़कों से हटेंगी 5000 बसें, बढ़ाई जाएंगी 1200 बस

jindal steel jindal logo
5379487