Logo
Water Taxi in Yamuna: दिल्ली में यमुना की सफाई का काम शुरू हो चुका है और साथ ही एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में वाटर टैक्सी बोट चलाने की योजना भी तैयार कर ली है। इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भी सौंप दिया गया है। 

Water Taxi in Yamuna: दिल्ली में चुनाव खत्म होते ही यमुना की सफाई का काम भी तेज हो गया है। ऐसे में एनसीआर प्लानिंग बोर्ड भी अपनी तैयारियों में लग गया है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की तरफ से यमुना में वाटर टैक्सी चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए से एनसीआर के अंतर्गत आने वाले राज्यों के सचिवों से मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा गया है। 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

दिल्ली से नोएडा तक चलने वाली इस वाटर टैक्सी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के अनुसार, दिल्ली से नोएडा तक चलने वाली वॉटर टैक्सी के लिए ये भी प्लानिंग कर ली है कि किन-किन जगहों पर टैक्सी स्टेशन बनाए जाएंगे और इसका रूट क्या होगा। जानकारी के अनुसार, इन वाटर टैक्सी का रूट मदनपुर खादर से लेकर आईटीओ की तरफ होगा। 

किन जगहों पर बनेगा वाटर बोट टैक्सी स्टेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा के फिल्म सिटी, दिल्ली के निजामुद्दीन, दिल्ली के मदनपुर खादर और आईटीओ तक वाटर टैक्सी के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव में रूट, स्टेशन आदि के साथ ही ये भी बताया गया है कि एक टैक्सी 20-25 सवारियों को लेकर एक जगह से दूसरी जगह के लिए प्रस्थान करेगी। इससे एनसीआर में जल परिवहन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी: अब यात्रियों को नहीं होगी नेटवर्क की परेशानी, DMRC ने बनाया ये प्लान

बोर्ड और सचिव की बैठक के बाद क्या बोले अधिकारी

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड और एनसीआर राज्यों के सचिवों की बैठक के बाद एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यमुना में वाटर टैक्सी चलाए जाने पर चर्चा की गई है। इसके लिए 1 से 1.2 मीटर वाटर लेवल की जरूरत होगी। इसके लिए यमुना पर रिवर फ्रंट बनवाने की जरूरत है और साथ ही परिवहन और टूरिज्म के लिए भी इसे आसान बनाने की जरूरत होगी। इसके लिए दिल्ली से नोएडा तक के यमुना के पानी का सर्वे करने की जरूरत होगी और उसके ट्रैफिक के बारे में समझना होगा। इसके लिए दिल्ली सरकार से बात चल रही है। 

NCRPB ने IWAI से मांगी  डिटेल्स रिपोर्ट

वहीं दिल्ली के चुनावों में यमुना एक बड़ा मुद्दा रही। भाजपा ने यमुना साफ करने का वादा किया और इसके लिए काम भी शुरू कर दिया। इस योजना के लिए यमुना की सफाई पहला कदम माना जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए NCRPB ने IWAI से इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स रिपोर्ट भी मांगी हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के नांगलोई इलाके के घर में लगी भीषण आग: दूसरी मंजिल से कूदकर 6 लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो

5379487