Logo
Married woman Murder: पानीपत में विवाहित महिला की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Married woman Murder: पानीपत में विवाहित महिला की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतका के ससुर वालों पर लगाया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने महिला के मायके वालों से कहा कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। मामले के बारे में पता लगने पर मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को दिए गए बयान में परिजन ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

महिला पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते थे

पुलिस को दी गई शिकायत में करनाल के बल्ला गांव के रहने वाले तेजवीर ने बताया कि छोटी बेटी का नाम शिवानी है, और वह 27 साल की है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2021 में पानीपत के निंबरी गांव के रहने वाले राहुल के साथ कर दी थी। राहुल और शिवानी का डेढ़ साल का बेटा भी है, जिसका नाम मनमिल बताया गया है। तेजवीर ने बताया कि 22 फरवरी को सुबह 10 बजे उनके भाई कुलदीप ने उसे शिवानी की मौत के बारे में बताया था। सूचना मिलने के बाद परिजन शिवानी के ससुराल पहुंच गए थे।

तेजवीर ने बताया कि जब उन्होंने शिवानी को देखा तो उसके गले पर निशान थे। पिता ने आरोप लगाया है कि ससुरालवालों ने साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या कर दी है। इस हत्या में राहुल समेत महा सिंह, अमरजीत और दीपक शामिल हैं। तेजवीर का कहना है कि उनकी बेटी को कम दहेज के लिए उसके ससुराल वाले ताना मारते थे। ससुरालवाले शिवानी पर मायके से पैसे लाने का दबाव डालते थे। ससुराल वालों ने शनिवार को शिवानी के साथ मारपीट भी की थी। जिसके बाद शिवानी ने अपने फूफा को फोन पर सब बता दिया था।

Also Read: हिसार में नाबालिग की हत्या, कार सवारों ने चाकुओं से किया हमला, दोस्तों के साथ बाजार गया था युवक

वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि जब शिवानी अपने फूफा से फोन पर बात कर रही थी, तब उस समय भी ससुरालवालों ने उसे पीटना शुरू कर दिया था। लेकिन मोबाइल ऑन होने की वजह से फूफा के फोन में वॉयस रिकॉर्डिंग हो गई थी। हत्या का खुलासा तब हुआ, जब शिवानी के फूफा ने तेजवीर को रिकॉर्डिंग सुनाई। परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Also Read: गुरुग्राम में 4 जगह आग का कहर, आधी रात को कमरे में जिंदा जली बुजुर्ग महिला, कहीं 40 मजदूरों ने भागकर बचाई जान

5379487