Logo
नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। अब देखना होगा कि बीजेपी केजरीवाल के सामने किसे उतारेगी।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां से पूर्व मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में उतरे है। वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित (Sandip Dixit) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा बीजेपी से दो बार सांसद प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए है। प्रवेश पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। हालांकि, बीजेपी ने अभी उनके नाम की घोषणा नहीं की है।

दरअसल, नई दिल्ली विधानसभा सीट को लेकर ये कहा जाता है, जो भी इस सीट को जीतता है वो ही दिल्ली का मुख्यमंत्री बनता है और सत्ता की चाबी उसी की पार्टी के हाथ में होती है। 1993 के विधानसभा चुनाव को छोड़कर यहां से जो भी विधायक चुना गया। वो ही दिल्ली की सत्ता में आया है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले 6 विधानसभा चुनावों के नतीजे इस बात की गवाही देते है।

तीन बार शीला दीक्षित और तीन बार अरविंद केजरीवाल रहे विधायक

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस की शीला दीक्षित 1998, 2003 और 2008 में विधायक रही हैं। जिसके चलते कांग्रेस ने दिल्ली में 15 सालों तक राज किया है और शीला दीक्षित तीन बार मुख्यमंत्री रहीं। वहीं शीला दीक्षित के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 2013, 2015 और 2020 में विधायक बने और उसके बाद लगातार दिल्ली के सीएम रहे। ये ही वजह है कि सबकी निगाह इस सीट पर टिकी हुई है। अब देखनाा ये होगा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसे अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। 

ये भी पढ़ें- Farmer Protest Live: शंभू-खनौरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन, पंजाब को छोड़कर देशभर में ट्रैक्टर मार्च

बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। जहां AAP ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए है। कांग्रेस ने भी 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और बाकी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। वहीं बीजेपी ने अभी तक किसी भी विधानसभा सीट पर अपने कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है। ऐसे में राजनितिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी 30 सितंबर से उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। 

ये भी पढ़ें- अलविदा जाकिर हुसैन: मां ने माना मनहूस

5379487