Winter Vacations: एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों सर्दी ने लोगों को हाल बुरा किया हुआ है। कोहरे और ठंड की वजह से लोग घर में रहने के लिए मजबूर है। सर्दी में बच्चों की परेशानी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने शीतलहर के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। अब स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, सर्दी को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने सभी बोर्ड के स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई है। अधिकारी के अनुसार, 14 जनवरी को इस संबंध में स्कूलों को आदेश जारी किया गया है।
16 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
वहीं घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो तक हो गई है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। अभी तक 14 जनवरी तक स्कूल बंद थे। रविवार यानी आज जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। 16 जनवरी तक सभी बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- Delhi Schools Reopening: दिल्ली के कल से खुलेंगे स्कूल, शीत लहर के कारण कक्षाएं सुबह 9 बजे से होंगी शुरू
दिल्ली में कल से खुलेंगे स्कूल
वहीं दिल्ली में कल यानी सोमवार से शुरू हो जाएंगे। आज राजधानी के स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो गई है। हालांकि, ठंड और कोहरे को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने कक्षाओं के समय में बदलाव किया है। रविवार को शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के सभी कक्षाएं 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगी और शाम 5 बजे तक के बाद कोई भी क्लास नहीं चलेगी। आदेश के मुताबिक, स्कूल के सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण टीचर को रोजाना ड्यूटी की तरह आना होगा।
इस समय दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस है। वहीं, शहर के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है। एनसीआर और आसपास के इलाकों में कोहरे की स्थिति की वजह से हवा की गुणवत्ता में भी कमी आई है।