Drugs Seized in Gujarat: गुजरात के पोरबंदर तट पर एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) और भारतीय नौसेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 700 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए। इस घटना को तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। बताया गया है कि यह ऑपरेशन रात के समय चलाया गया, जब एक संदिग्ध नाव को समुद्र के बीचों-बीच रोका गया।
ऑपरेशन की शुरुआत कैसे हुई?
दिल्ली एनसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि पोरबंदर के समुद्र से ड्रग्स की खेप गुजरने वाली है। इस सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए भारतीय नौसेना से संपर्क किया गया। नौसेना और एनसीबी की टीमें तुरंत हरकत में आईं और देर रात ऑपरेशन शुरू किया।
Today’s operation marks a significant stride towards a drug-free Bharat! With the combined efforts of NCB, the Indian Navy, and Gujarat Police, we’ve successfully dismantled an international drug trafficking cartel and seized around 700 kg of meth. Together, we stand stronger in… pic.twitter.com/0kssjMByA7
— NCB INDIA (@narcoticsbureau) November 15, 2024
700 किलो ड्रग्स की बरामदगी
इस ऑपरेशन में एक संदिग्ध नाव को रोका गया। जांच के दौरान नाव से 500 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद हुए। हालांकि, अभी तक जब्त ड्रग्स की बाजार में कुल कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती आकलन के मुताबिक यह करोड़ों रुपये की हो सकती है।
तस्करों के नेटवर्क पर प्रहार
यह बरामदगी तस्करों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है। एनसीबी और नौसेना का यह ऑपरेशन दिखाता है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां समुद्री तस्करी पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
नाव की जांच और आगे की कार्रवाई
नाव को फिलहाल पोरबंदर तट पर लाया जा रहा है, जहां विस्तृत जांच की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह ड्रग्स कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।
गुजरात के तटीय इलाकों पर तस्करी का खतरा
गुजरात के तटीय क्षेत्र लंबे समय से ड्रग तस्करी के लिए संवेदनशील माने जाते रहे हैं। यह घटना भी इस बात की पुष्टि करती है कि समुद्री मार्गों का इस्तेमाल नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा है।