PM Modi Vantara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार (2 मार्च) को उन्होंने जामनगर स्थित रिलायंस के वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एशियाई शेर, सफेद शेर और क्लाउडेड तेंदुए सहित अन्य जानवरों के दीदार किए। पीएम मोदी उनके शावकों को दुलार करते दिखे।
मुकेश अंबानी पत्नी बेटे और बहू संग पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वनतारा में करीब 7 घंटे बिताए। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटा अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट भी मौजूद रहीं। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक पीएम मोदी वनतारा में मौजूद जानवरों की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न गतिविधियों को बारीकी से समझा।
2000 से अधिक प्रजातियों के जानवर
वनतारा अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जो वन्यजीवों के बचाव, पुनर्वास और संरक्षण का काम करता है। यहां 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए संकटग्रस्त जानवरों को आश्रय दिया गया है। खान-पान और दवा-चिकित्सा सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
वनतारा वन्यजीव अस्पताल में देखी सुविधाएं
पीएम मोदी ने वनतारा में मौजूद वन्यजीव अस्पताल का भी अवलोकन किया। पशु चिकित्सा सुविधाओं को देखा। यह अस्पताल एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित हैं। वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा सहित अन्य विभाग हैं।
कार एक्सीडेंट से जख्मी तेंदुए का इलाज
पीएम मोदी ने अस्पताल के एमआरआई कक्ष का दौरा किया। यहां ऑपरेशन थियेटर में हाईवे में कार एक्सीडेंट से जख्मी तेंदुए का इलाज चल रहा था। प्रधानमंत्री ने खूंखार जानवरों को करीब से देखा और सुविधाओं की जानकारी ली। गोल्डन टाइगर, सर्कस से बचाए गए 4 स्नो टाइगर, व्हाइट लायन और स्नो लेपर्ड भी देखे।
चिम्पांजी और ओरांगुटान के साथ अटखेलियां
पीएम मोदी ने चिम्पांजी और ओरांगुटान के साथ अटखेलियां की। दरियाई घोड़ों और मगरमच्छों को करीब से देखा। जेब्रा के बीच टहले, जिराफ और गैंडे के बच्चे को खाना खिलाया। हाइड्रोथेरेपी पूल का संक्षिप्त दौरा कराया गया। गठिया और पैर की समस्याओं से पीड़ित हाथियों को केला खिलाया।
वनतारा सफारी का उठाया लुत्फ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वनतारा में रह रहे एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेड तेंदुए और कैराकल शावकों को दुलार किया। उन्हें खाना खिलाया। कैराकल शावक लुप्तप्राय वन्यजीव है। पीएम ने इस दौरान वनतारा की सफारी का भी लुत्फ उठाया।