Logo
PM Modi Vantara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (2 मार्च) को गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस के वनतारा वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने दुर्लभ वन्य जीवों को दुलार किया और भोजन दिया।

PM Modi Vantara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार (2 मार्च) को उन्होंने जामनगर स्थित रिलायंस के वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एशियाई शेर, सफेद शेर और क्लाउडेड तेंदुए सहित अन्य जानवरों के दीदार किए। पीएम मोदी उनके शावकों को दुलार करते दिखे। 
 

undefined
PM Modi With Ambani Family

मुकेश अंबानी पत्नी बेटे और बहू संग पहुंचे 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वनतारा में करीब 7 घंटे बिताए। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटा अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट भी मौजूद रहीं। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक पीएम मोदी वनतारा में मौजूद जानवरों की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न गतिविधियों को बारीकी से समझा। 
 

undefined
PM Modi Vantara Jamnagar visit

2000 से अधिक प्रजातियों के जानवर 
वनतारा अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जो वन्यजीवों के बचाव, पुनर्वास और संरक्षण का काम करता है। यहां 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए संकटग्रस्त जानवरों को आश्रय दिया गया है। खान-पान और दवा-चिकित्सा सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

वनतारा वन्यजीव अस्पताल में देखी सुविधाएं 
पीएम मोदी ने वनतारा में मौजूद वन्यजीव अस्पताल का भी अवलोकन किया। पशु चिकित्सा सुविधाओं को देखा। यह अस्पताल एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित हैं। वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा सहित अन्य विभाग हैं। 

PM Modi Vantara visit
PM Modi Vantara visit

कार एक्सीडेंट से जख्मी तेंदुए का इलाज
पीएम मोदी ने अस्पताल के एमआरआई कक्ष का दौरा किया। यहां ऑपरेशन थियेटर में हाईवे में कार एक्सीडेंट से जख्मी तेंदुए का इलाज चल रहा था। प्रधानमंत्री ने खूंखार जानवरों को करीब से देखा और सुविधाओं की जानकारी ली। गोल्डन टाइगर, सर्कस से बचाए गए 4 स्नो टाइगर, व्हाइट लायन और स्नो लेपर्ड भी देखे। 

undefined
PM Modi Visit Vantara

चिम्पांजी और ओरांगुटान के साथ अटखेलियां
पीएम मोदी ने चिम्पांजी और ओरांगुटान के साथ अटखेलियां की। दरियाई घोड़ों और मगरमच्छों को करीब से देखा। जेब्रा के बीच टहले, जिराफ और गैंडे के बच्चे को खाना खिलाया। हाइड्रोथेरेपी पूल का संक्षिप्त दौरा कराया गया। गठिया और पैर की समस्याओं से पीड़ित हाथियों को केला खिलाया।  

undefined
PM Modi Visit Vantara

वनतारा सफारी का उठाया लुत्फ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वनतारा में रह रहे एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेड तेंदुए और कैराकल शावकों को दुलार किया। उन्हें खाना खिलाया। कैराकल शावक लुप्तप्राय वन्यजीव है।  पीएम ने इस दौरान वनतारा की सफारी का भी लुत्फ उठाया।  

jindal steel jindal logo
5379487