Ambala News: इस साल अंबाला में होली में हंगामा होने से रोकने के लिए पुलिस ने खास योजना तैयार की है। इस दौरान हुड़दंग मचाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए शहर के कोने-कोने में पुलिस तैनात रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है, जिससे शांति से सभी लो होली का त्योहार मना सकें।
बता दें कि इसके लिए हर थाने से एक टीम बनाई गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि इस साल पुलिस होली को लेकर पूरे जिले पर खास नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि होली के दौरान हुड़दंग करने वाले लोगों के ऊपर नकेल कसी जाएगी। इसके लिए जिले के सभी थाना इंचार्ज को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस
होलिका दहन से लेकर होली तक पूरे जिले में पुलिस जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। वहीं, इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस साल होली की होलिका दहन के साथ ही नशा रूपी दानव का भी दहन करें। उन्होंने बताया कि होली के दौरान जिले में सभी जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी, जो लगातार गश्त करेंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। ऐेसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बाइक से पटाखे फोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
होली के दौरान उन लोगों पर पुलिस का पैनी नजर रहेगी, जो बाइक के साइलेंसर से पटाखे बजाते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे लोगों की बाइक को तुरंत जब्त किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि कुछ शरारती और आपराधिक तत्व रंगों की आड़ में पुरानी रंजिश निकालने का बदला लेने की कोशिश करते हैं। ऐसे में सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की पुलिस सतर्कता के साथ तैनात रहेगी।
इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस दस्ता भी तैनात रहेगा। जिससे महिलाओं को कोई परेशानी न हो। इतना ही नहीं, पीसीआर और डायल 112 को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें। अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान झूठी अफवाह फैलाने वाले लोगों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jind Khap Panchayat: सदन में गोबर के बयान पर खाप पंचायतों की नाराजगी, बोले- पूरा प्रदेश हुआ शर्मशार