Logo
हरियाणा के अंबाला में अनिल विज ने जनता दरबार लगाते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करें। ऐसा न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में कड़े तेवर दिखने को मिले। जनता की शिकायतों पर अनिल विज ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि देखेंगे, देख रहे हैं, कर रहे हैं, यह शब्द अधिकारी अपनी भाषा से निकाल दें। जनता की शिकायतों का अधिकारी तुरंत समाधान करें। जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अनिल विज अंबाला छावनी में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

मकान को लेकर मिला था नोटिस

जनता दरबार में पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि उसे मकान को लेकर एक नोटिस मिला था, मगर वह जब शिकायत लेकर नगर परिषद में लीज ब्रांच के क्लर्क दीपक राणा के पास गया तो उसकी बात सुनी तक नहीं गई। व्यक्ति की शिकायत मिलने पर नगर परिषद में लीज ब्रांच के क्लर्क दीपक राणा की सीट तुरंत बदलने के अनिल विज ने ईओ को  निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इस प्रकार की शिकायत दोबारा उन्हें मिली तो अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गंदगी को लेकर अनिल विज ने लगाई फटकार

जनता दरबार में अम्बाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई न होने व नालियों में गंदगी की समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी शिकायत दी। लोगों ने बताया कि नगर परिषद की सफाई ब्रांच में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। मंत्री अनिल विज ने इस पर मुख्य सफाई निरीक्षण विनोद बेनीवाल को फटकार लगाते हुए तुरंत समस्या के समाधान के निर्देश दिए और कहा कि सफाई को लेकर वह पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं। साथ ही छावनी में नालियों व सड़कों पर सफाई करने के दिशा-निर्देश जारी दिए।

5379487