Logo
हरियाणा के अंबाला में सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

अंबाला: गांव जलुबी स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक व बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत और एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जबकि घायल को उपचार के लिए एमएमयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे मोहड़ी अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सड़क किनारे बात कर रहे थे मृतक

गांव उगाला के सरपंच शेर सिंह ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गया था। वहां उनके ताउ जसपाल सिंह का बेटा परविंद्र सिंह, चाचा जसबीर सिंह का बेटा कुलबीर सिंह और गांव सुहाता का सोमदत्त मोटरसाइकिल के साथ सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। जब वह तेल भरवाकर चलने लगा तो उसी समय बराडा की तरफ से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े परविंद्र सिंह, कुलबीर सिंह और सोमदत्त को टक्कर मार दी। हादसे की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर साइड में बने गड्ढों में उतर गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला।

ट्रक के नीचे फंस गए मृतक

शेर सिंह ने बताया कि हादसे के दौरान परविंद्र सिंह, कुलबीर सिंह और सोमदत्त ट्रक के नीचे फंस गए, जिन्हें लोगों की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। एमएमयू अस्पताल में डॉक्टरों ने परविंद्र सिंह और बाद में इलाज के दौरान कुलबीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं सोमदत्त की टांगें और बाजू टूट गए। शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज आदेश अस्पताल मोहड़ी में चल रहा है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

jindal steel jindal logo
5379487