Ambala Murder Case: हरियाणा के अंबाला में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। जांच में सामने आया है कि पड़ोसियों ने ही व्यक्ति की हत्या की है। हमले के दौरान जब मृतक चिल्ला रहा था, तब उस समय शोर सुनकर गांव वाले उसके पास पहुंच गए। गांव वाले तुरंत व्यक्ति को नागरिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पड़ोसियों ने किया हमला
मृतक की पहचान अंबाला के डडियाना गांव के रहने वाले 45 साल के धर्मपाल के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक के परिजन का कहना है कि सोमवार 5 अगस्त की शाम को धर्मपाल पर पड़ोस के ही लोगों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस मामले में मृतक के भाई राजपाल का कहना है कि धर्मपाल पर हमला उस समय हुआ जब वह पटियाला में गेहूं काटने वाली मशीन की किस्त भरने गया था। जब धर्मपाल घर लौटा रहा था तब पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया। हमले के वक्त जब मृतक ने शोर मचाया तो गांव वाले मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में खून से लथपथ धर्मपाल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पहले भी किया था हमला
गांव वालों का कहना है कि मृतक के सिर व कान पर गहरे घाव थे। मृतक के भाई का यह भी कहना है कि धर्मपाल का पहले भी पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी, लेकिन तब धर्मपाल और पड़ोसियों के बीच आपसी समझौते से मामला शांत करवा दिया गया था। इसके बावजूद भी पड़ोसियों के मन में रंजिश की चिंगारी जल रही थी।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर डीएसपी हेड-क्वार्टर रमेश भी पहुंच गए थे। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि कुल 9 आरोपी हैं, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं और 2 लोग बाहर के थे। फिलहाल डीएसपी हेड-क्वार्टर रमेश का कहना है कि इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।