Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 2 मार्च को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। अंबाला नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। चुनाव प्रचार के लिए अंबाला में पहुंचे सीएम नायब सैनी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि बीजेपी की और विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। बता दें कि अंबाला में मेयर उपचुनाव के लिए 2 मार्च को वोटिंग होगी।
बीजेपी ज्वाइन के बाद राजेश मेहता का बयान
अंबाला में सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन करने के साथ राजेश मेहता ने सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री असीम गोयल की जनहितैषी नीतियों को देखते हुए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में पूरे देश में विकास का काम हुआ है।
हरियाणा के अंदर बीजेपी ने लोगों के बीच रहने वाले नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज के समय में कांग्रेस गायब होती जा रही है। राजेश मेहता ने नायब सैनी के कामों को लेकर भी उनकी तारीफ की। बता दें कि राजेश मेहता ने हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था, लेकिन अब उन्होंने फिर से बीजेपी ज्वाइन कर ली है। माना जा रहा है कि इससे अंबाला में कांग्रेस को काफी नुकसान हो सकता है, क्योंकि मेहता स्थानीय स्तर पर एक प्रभावशाली नेता हैं।
Ambala, Haryana: Deputy Mayor of Ambala Municipal Corporation, Rajesh Mehta says, "In the last 10 years, India has achieved major milestones—be it highways, developments in Jammu and Kashmir, or matters related to Sanatan. Under the leadership of PM Modi, progress is happening… pic.twitter.com/KNnpPKtUAh
— IANS (@ians_india) February 28, 2025
कांग्रेस की चेयरपर्सन भी बीजेपी में शामिल
नगर निकाय चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। ऐसे में सीएम नायब सैनी अंबाला में प्रचार करने के बाद फतेहाबाद के जाखल मंडी में बीजेपी से प्रधान पद के प्रत्याशी सुरेंद्र मित्तल के लिए वोट की अपील की। इस दौरान रतिया नगर पालिका की चेयरपर्सन प्रीति खन्ना अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गईं। बता दें कि पहले वह कांग्रेस पार्टी में थीं, लेकिन निकाय चुनाव के लिए वोटिंग से पहले ही उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस के इन 5 नेताओं पर गिरी गाज: दिखाया गया पार्टी से बाहर का रास्ता, 6 सालों के लिए निष्कासित
नायब सैनी ने कांग्रेस और केजरीवाल को घेरा
शुक्रवार को सीएम नायब सैनी चुनाव प्रचार के लिए अंबाला दौरे पर पहुंचे थे। नायब सैनी ने अंबाला मेयर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के लिए वोट की अपील की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अंबाला उनका घर और कर्मभूमि है। उन्होंने कहा विश्वास जताते हुए कहा कि यहां से बीजेपी को एकतरफा वोट मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के ऊपर भी जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है। सीएम ने दावा किया कि इस बार सिर्फ अंबाला में ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। इसके अलावा नायब सैनी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आने वाले समय में पंजाब में भी बीजेपी का परचम लहराएगा। अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा में यमुना नदी में जहर घोलने के आरोपों को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति इस तरह का बयान सकता। क्योंकि इससे लाखों लोगों को जान को खतरा हो सकता था।
सैनी ने बताया कि इस आरोप को दूर करने के लिए उन्होंने खुद यमुना नदी के पास जाकर पानी पिया। जिससे यह साबित हुआ कि वहां कोई जहर नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने यमुना मैया से अर्जी लगाई थी कि केजरीवाल का सूपड़ा साफ हो जाए और हो भी गया।