Logo
Rakhi Markets in Ambala: हरियाणा में अंबाला के बाजार राखियों से सज चुके हैं, जहां पर लोग खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इन बाजारों में कई तरह की फैंसी राखियां देखने को मिल रही हैं, जिसमें से अमेरिकन डायमंड वाली राखी काफी पसंद की जा रही है।

Rakhi Markets in Ambala: देशभर में राखी का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसे लेकर बाजार भी राखियों से सज चुके हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के अंबाला छावनी के बाजार भी अलग-अलग राखी से सज चुके हैं। राखी के त्योहार पर दूसरे शहरों में पर्व मनाने के लिए जाने वाले लोग बाजारों में खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस त्योहार को लेकर दुकानों में विभिन्न तरह की फैंसी राखियों के साथ गिफ्ट भी देखने को मिल रहे हैं। इन राखियों में अमेरिकन डायमंड और भगवान रामजी की प्रतिमा वाली राखी को काफी पसंद किया जा रहा है।

जानें राखियों की कीमत

इन बाजारों में उपलब्ध राखियों कीमत की बात करें, तो इन राखियों की कीमत 20 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है। इनमें लाइट वाली राखी 20 से 150 रुपये की है, फैंसी धागों की राखी 10 से लेकर 50 रुपये तक की है, भाभी के लिए फैंसी लुम्बा राखी 10 से लेकर 120 रुपये तक की है, कड़ा राखी 60 से लेकर 170 रुपये तक की है, ब्रेसलेट राखी 30 रुपये से लेकर 110 रुपये तक की है और स्पिनर राखी 260 रुपये में मिल रही है। इसके अलावा अन्य प्रकार की राखियां भी इन बाजारों में उपलब्ध हैं।

क्या है यहां की राखियों की खासियत

यहां के दुकानदारों का कहना है कि अमेरिकन डायमंड वाली राखी महिलाओं की पहली पंसद है, जो राखी उन्होंने मुंबई से मंगवाई है। इस राखी की कीमत 140 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच में है। यहां सबसे ज्यादा इसी राखी की डिमांड है। उन्होंने आगे बताया कि इस राखी की खासियत यह है कि इसमें छोटे-छोटे डायमंड लगे हुए हैं जो देखने में असली लगते हैं। इसके अलावा यह राखी ग्राहकों को अपनी ओर लुभा रही है। वहीं, यहां पर आए ग्राहकों का कहना है कि भगवान राम जी की चांदी वाली राखी लोग अधिक खरीद रहे हैं। इस राखी में भगवान श्री राम का चित्र बना हुआ है जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। 

Also Read: सावन की स्पेशल मिठाई, पूरे साल रहता है लोगों को इन मिठाइयों का इंतजार, हरियाणा के अलावा कहीं नहीं मिलेगा ऐसा स्वाद

अंबाला का राम बाजार

वहीं, अंबाला का राम बाजार शहर की बेस्ट होल सेल मार्केट में से एक है। जहां आपको सस्ते सामानों के साथ-साथ राखियां भी सस्ते दामों में मिल जाएंगी। इस बाजार में आप हर तरीके का सामान होलसेल रेट में खरीद सकते हैं। अगर आप अपनी दुकान या स्टोर के लिए बल्क में सामान खरीदना चाहते हैं, तो वो भी यहां ले सकते हैं। बता दें कि यह मार्केट सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है और सोमवार को यह बंद रहती है।

5379487