Anil Vij: अंबाला में  राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) बनाया जा रहा है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने केंद्र का निरीक्षण किया है। निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। अनिल विज ने कहा है कि इस सेंटर में अलग-अलग रोगों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए सुविधाओं की व्यवस्था होगी। सेंटर में रोगों से जुड़े  शोध कार्य भी किए जाएंगे, ताकि बीमारी के बारे में पूरी डिटेल के बारे में पता लगाया जा सके। शोध कार्यों से देश और दुनिया को फायदा मिलेगा।

हरियाणा समेत इन राज्यों के लोगों को भी मिलेगा फायदा

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र अंबाला के नग्गल में बनाया जा रहा है।  केंद्र का निरीक्षण करते हुए विज ने मौके पर मौजूद सीपीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सेंटर के कामों के बारे में पता किया है।  कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रयोगशाला बनाने के लिए चार एकड़ जमीन खरीदी गई है ताकि जांच के साथ-साथ रोगों पर शोध भी किया जा सके।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को 17 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।  यहां सभी वैज्ञानिक बैठेंगे जो शोध और जांच करेंगे। हरियाणा समेत करीब 7 राज्यों के लोगों की विभिन्न बीमारियों का यहां इलाज होगा। लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या पुणे नहीं जाना पड़ेगा। केंद्र बन जाने से  प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा होगा।

Also Read: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग के 5000 पोस्ट पर लटकी तलवार, गैर-शिक्षण कर्मचारियों की बनेगी लिस्ट CM सैनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अनिल विज के साथ ये अधिकारी भी रहे मौजूद

अनिल विज ने बताया कि प्रयोगशाला निर्माण का पहले फेज का काम किया जा रहा है। जो जल्द ही पूरा हो जाएगा, इसके बाद यहां चार एकड़ में मुख्य भवन बनाया जाना है। प्रयोगशाला एनसीडीसी के प्रावधानों के तहत बनेगी और सीपीडब्ल्यूडी इस पर काम कर रहा है। अनिल विज ने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से यह भी पता किया कि परियोजना के तहत पहले फेज काम कब तक पूरा हो जाएगा, यहां पर क्या-क्या काम किए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान अनिल विज समेत सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश सहल, डॉक्टर हितेश वर्मा, डॉक्टर संजीव अग्रवाल, डॉक्टर संजीव हरि, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, पार्षद श्याम सुंदर अरोड़ा, भाजपा नेता परमजीत सिंह, जसबीर जस्सी, फकीरा चंद सैनी, राजीव त्यागी, संजीव वालिया, दीप चंद सहित दूसरे अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read: हरियाणा में इस वजह से NTA से नहीं होगा सीईटी का पेपर, सीएम सैनी बोले- HSSC अपनी तैयारी करें