Anil Vij On Bengal Holi Violence: होली वाले दिन बंगाल के बीरभूम में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इसे लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। अनिल विज ने विवाद को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। विज ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। ममता बनर्जी की सरकार कानून व्यवस्था को लेकर असफल रही है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 14 मार्च शुक्रवार को होली के मौके पर बीरभूम जिले में दो समूहों के बीच झगड़ा हो गया था। विवाद को लेकर आरोप लगाया गया था कि कुछ लोगों ने मूर्ति को खंडित किया है। इसे लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुट एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे। जिसके बाद सरकार ने वहां पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं थी। सरकार की ओर से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों तैनात किया था। इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था।
Ambala, Haryana: Regarding the vandalization of idols in a Hindu temple in West Bengal, Minister Anil Vij says, "Day by day, the law and order situation is getting worse. The rise of goons and such disruptive elements is continuously being encouraged. There are certain elements… pic.twitter.com/Vc6zNrheoi
— IANS (@ians_india) March 17, 2025
पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खराब- अनिल विज
मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने हिंदू मंदिर में मूर्ति की तोड़फोड़ पर कहा है कि 'इस देश में हिंदू क्यों सुरक्षित नहीं हैं। हिंदुओं के मंदिरों में, और हिंदुओं के त्योहार पर कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। इसके बाद सरकार भी उनको काबू नहीं कर पाती हैं।' अनिल विज ने यह तक कह डाला कि ममता बनर्जी को योगी जी से ट्यूशन लेना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि 'पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खराब होते जा रहे हैं। गुंडागर्दी जैसे एलिमेंट्स को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने ममता बनर्जी को नसीहत दी कि इन एलिमेंट्स के साथ सख्ती से निपटना चाहिए, अगर ये नहीं हो पाता तो वे योगी जी से कुछ दिन ट्यूशन लें।' उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर हुई घटना बेहद निंदनीय है। होली के दिन भी वहां के लोग इंटरनेट यूज नहीं कर सके।