Logo
Anil Vij on Golden Temple incident: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं पर हुए हमले को लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी का भी समर्थन किया है।

Anil Vij on Golden Temple incident: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में बीते दिन यानी 14 मार्च शुक्रवार को श्रद्धालुओं पर रॉड से हमला कर दिया गया था। इस हमले में मंदिर के तीन श्रद्धालु और दो सेवादार (परिचारक) सहित पांच लोग घायल हो गए थे। इस हमले के बाद तमाम नेताओं के बयान सामने आए थे। इस कड़ी में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने स्वर्ण मंदिर में हुए हमले को लेकर अपना बयान दिया है।

हमारे भारत देश का अस्तित्व कोई नहीं मिटा सकता- अनिल विज

मीडिया से बात करते हुए स्वर्ण मंदिर में हुए हमले को लेकर अनिल विज ने कहा कि,कुछ लोग हिंदुस्तान को तोड़ने का प्रयास करते रहते हैं। अनिल विज ने अल्लामा इक़बाल की पंक्तियों का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि 'कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी। सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा'

हम इसी प्रकार से हैं। विज ने कहा कि कुछ लोग भारत को तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन हमारे भारत देश में वो बात है जिसकी वजह से इसका अस्तित्व कोई भी नहीं मिटा सकता है। अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत आगे बढ़ता रहेगा।

Also Read: करनाल में वॉलीबॉल क्लस्टर का समापन समारोह, सीएम सैनी ने पुलिस समेत खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल, बोले- प्लेयर्स को 593 करोड़ के नकद इनाम दिए

कैसे हुआ था हादसा ?

हमले को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सचिव प्रताप सिंह का कहना था कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक हमलावर श्री गुरु रामदास निवास में घुस गया था। आरोपी ने श्रद्धालुओं और सेवादारों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। इस हमले में 5 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद घायलों को  श्री गुरु रामदास अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सेवादार और एक  श्रद्धालु  की हालत गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।  

Also Read: पंजाब यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति मुर्मू ने मनु भाकर को किया खेल रत्न से सम्मानित, 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

jindal steel jindal logo
5379487