Bhiwani Patwari Arrested: भिवानी में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)की टीम ने भ्रष्ट पटवारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ACB ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर किया है। टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
हिसार के रहने वाले युवक ने मामले के बारे में बताया
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की हिसार टीम की तरफ से की गई है। पटवारी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है। वह भिवानी के डीटीपी कार्यालय में काम करता है। ACB टीम को मामले की सूचना हिसार के रहने वाले कपिल ने दी है। कपिल ने टीम को अपनी शिकायत में बताया कि उसके दोस्त दीपक के पिता भीष्म और उनके परिवार की जमीन बेचने के लिए मुकेश कुमार ने एनओसी जारी करने के बदले में 30,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
Also Read: पंचकूला में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट, उत्तराखंड के युवकों को बंधक बनाकर लूटा था
पटवारी के खिलाफ केस दर्ज
मामले के बारे में पता लगने के बाद आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ACB टीम ने योजना बनाई। पटवारी को रंगे हाथ डीटीपी कार्यालय में रिश्वत लेते हुए अरेस्ट कर लिया। एसीबी ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Also Read: सिरसा में ACB की कार्रवाई, रिश्वत लेने के मामले में पंचायती राज विभाग का JE गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी