Logo
भिवानी में दलित छात्रा की आत्महत्या के मामले पर राजनीति गरमाई है। कांग्रेस के आरोपों पर अब सीएम नायब सैनी ने भी तीखा पलटवार किया है।

Bhiwani Dalit Girl Suicide News: हरियाणा के भिवानी जिले में दलित छात्रा दीक्षा की आत्महत्या का मामला गरमाता जा रहा है। कांग्रेस ने इस घटनाक्रम के लिए बीजेपी पर सवाल उठाए थे, वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन आरोपों पर करारा पलटवार किया है। नायब सैनी ने कहा है कि आरोप लगाने से पहले जांच के तत्यों को समझना चाहिए। इस बीच भिवानी पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही, कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार का भी नाम सामने आ रहा है, लेकिन अभी तक एफआईआर में यह नाम शामिल नहीं किया गया है। 

भिवानी के सिंघानी स्थित निजी कॉलेज में पढ़ने वाली दलित छात्रा दीक्षा ने 24 दिसंबर 2024 को आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि फीस चुकाने में देरी होने के कारण कॉलेज प्रशासन ने दीक्षा को प्रताड़ित किया था। इससे आहत होकर उसने जान दे दी। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया था। अब सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है।  

सीएम नायब सैनी का बयान

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि दलित बेटी के आत्महत्या प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को घटना की सच्चाई जाने बिना ट्वीट की राजनीति करने से बचना चाहिए।

महिला आयोग की अध्यक्ष की टिप्पणी

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाले राज्य में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। फीस केवल बहाना था, मामले की तह तक जाने पर और सच्चाई सामने आएगी। मैंने एसपी को मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 

कांग्रेस-बीजेपी के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप

इस घटना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक के रिश्तेदारों की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है। कांग्रेस को विधायक को पार्टी से बाहर करना चाहिए।  

क्या है पूरे मामले की शुरुआत?

छात्रा के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस न जमा करने के कारण प्रताड़ित किया जा रहा था। कॉलेज का संचालन लोहारू से कांग्रेस के विधायक राजबीर फरटिया के रिश्तेदारों द्वारा किया जाता है। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया था कि कॉलेज प्रशासन ने उनकी बेटी को परीक्षा देने से रोक दिया था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

पुलिस जांच में क्या खुलासा हुआ?

पुलिस ने इस मामले में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। एसआईटी की जांच में पता चला है कि आरोपी राहुल छात्रा को बार-बार फोन करके परेशान करता था। छात्रा द्वारा आत्महत्या करने से कुछ देर पहले भी राहुल ने उसे फोन किया था। राहुल के पिता हनुमान भी इस मामले में संदिग्ध हैं, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। हनुमान कॉलेज के मालिक और कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के नजदीकी रिश्तेदार हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक विधायक पर कोई आरोप नहीं लगाया है। जबकि, छात्रा के पिता जगदीश की शिकायत पर कॉलेज की प्राचार्या समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बहरहाल, भिवानी पुलिस ने आरोपी राहुल को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी नेता का नाम एफआईआर में शामिल नहीं है। हालांकि इस सुसाइड के लिए जो भी जिम्मेदार मिलेगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।   

ये भी पढ़ें: शिवराज का आतिशी को पत्र, BJP ने उठाए केजरीवाल की घोषणाओं पर सवाल, AAP का पलटवार

ये भी पढ़ें: पुनीत खुराना सुसाइड मामले में नया मोड़, ससुर ने किया था 2 करोड़ रुपये देने का वादा, फिर धमकी देने लगा?

5379487