हरियाणा से एक खबर आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। एक युवक जिसके पास इंजीनियरिंग और पत्रकारिता दोनों की डिग्रियां हैं, उसे कोई नौकरी नहीं मिल रही थी। जिसके जिसके बाद बेरोजगारी से परेशान होकर युवक एक अपराधी बन गया और बैंक लूटने का प्लान बनाया। युवक की किस्मत ने उसका यहां भी साथ नहीं दिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हिसार के रहने वाले युवक सत्यवान (34) को भिवानी के एक पंजाब एंड सिंध बैंक में रॉबरी करते हुए पकड़ा गया।
बेरोजगारी के चलते बनाया प्लान
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि युवक सत्यवान ने अपनी पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए का कर्ज लिया था। वह उस कर्ज को चुका नहीं पा रहा था और करीब पिछले एक साल से बेरोजगारी के चलते परेशान था। इसके बाद उसके मन में बैंक की चोरी करने का आइडिया आया। इसके लिए उसने बहादुरगढ़ और फिर रोहतक शहर कई बैंकों में रेकी भी कराई, लेकिन वारदात को अंजाम देने में अच्छा मौका नहीं मिला। जिसके बाद उसने भिवानी पहुंचकर बैंक लूटने का प्लान बनाया।
खाता खुलवाने के बहाने की बैंक की रेकी
हिसार के बालसमंद में रहने वाला युवक सत्यवान दिल्ली में किराये के मकान में रहता था। इसके बाद वह भिवानी पहुंचा, जहां पर उसने देखा कि हांसी गेट स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ में खाली प्लाट पड़े हुए हैं। वहां पर काफी ज्यादा घनी झाड़िंयां भी थी। सत्यवान ने सबसे पहले बैंक में 7 नवंबर को बैंक में अपना खाता खुलवाया और इसी दौरान उसने बैंक की रेकी की और पता लगाया कि बैंक का स्ट्रांग रूम कहां पर है।
साढ़े तीन फीट की दीवार काटकर बनाई सुरंग
बैंक की रेकी करने के बाद सत्यवान ने सुरंग बनाकर जोरी करने की प्लान बनाया। इसके लिए वह अपने साथ दीवार तोड़ने के लिए हैमर और ड्रिल मशीन अपने साथ में लेकर आया। उसने खाली पड़े प्लाट के अंदर झाड़ियों को काटकर एक ऐसा सुरक्षित जगह बनाई, जिससे किसी को उसके काम का पता न चल सके। वह रात की जगह दिन में अपना काम करने लगा, क्योंकि दिन के समय में वाहनों के शोर आस-पास के लोगों को मशीन की आवाज न सुनाई दे। सत्यवान ने करीब साढ़े तीन फीट तक दीवार को काटकर सुरंग बना डाली, लेकिन इससे पहले की वह बैंक के अंदर पहुंच पाता, पुलिस ने उसे दबोच लिया।
ये भी पढ़ें: पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट: हरियाणा के यमुनानगर में बरसाई थी ताबड़तोड़ गोलियां, आज कोर्ट में होगी पेशी