डेढ़ करोड़ का सोना 20 लाख में लेने का लालच भरा पड़ा : कुछ ठग इतने माहिर होते हैं कि खुद को बहुत समझदार समझने वाला व्यक्ति भी उनकी बातों में आकर ठगा जाता है। ऐसा ही मामला भिवानी में सामने आया। ठगों ने पुराने मकान तोड़ने वाले मजदूर बताकर एक अधिवक्ता को अपने ठगी वाले जाल में फंसा लिया। वकील ने अपनी पत्नी के साथ हुड्डा पार्क पहुंचकर आरोपियों को 20 लाख रुपये से भरा बैग थमा दिया और बदले में दो किलोग्राम सोने के पुरानी माला के मनके ले लिए। बाद में उनकी जांच करवाई तो सभी मनके नकली निकले। उसके बाद अधिवक्ता के पांव तले की जमीन खिसक गई और पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी।

वकील को चेक करवाने के लिए तीन असली सोने के मनके दिए

जानकारी के अनुसार अधिवक्ता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 25 फरवरी को पैदल ही हुड्डा पार्क के आगे से अपने घर जा रहा था। हुड्डा पार्क के सामने गुजर रहा था एक व्यक्ति मिला और उसने डाकखाने का पता पूछा। अधिवक्ता ने सचिवालय में ही डाकखाना होने की बात कही। इस दौरान आरोपित व्यक्ति ने अधिवक्ता को बताया कि वे पुराने मकान तोड़ने का कार्य करते हैं और उनको 1888 व 1905 के कुछ सिक्के मिले हैं। उन्होंने वे सिक्के दिखाए भी। साथ ही आरोपी ने बताया कि उनको मकान तोड़ने के दौरान पीले रंग की धातु भी मिली है। अधिवक्ता ने बताया कि उसे तो कोई सुनार ही देखकर बता सकता है। इस दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल नम्बर ले लिया। अगले दिन उसको हुड्डा पार्क में मिले और चांदी के सिक्कों के साथ-साथ पुराना सोना दिखाया। उसमें से तीन मनके तोड़कर उसको दे दिए। वे सुनार के पास पहुंचे और चेक करवाया तो वे 22 कैरेट के मिले। 

बहन की शादी करने की बताई मजबूरी

अगले दिन वकील ने आरोपियों को बताया कि जो तीन मनके दिए थे वे सही हैं। आरोपियों ने बताया कि उनका सोना बिकवा दो क्योंकि वे गरीब आदमी हैं और उनको कोई पकड़ लेगा। आरोपियों ने बताया कि बहनों की शादी करनी है। उसने पूछा कि कितने में सोना दोगे। आरोपियों ने 20 लाख रुपये में सौदा कर लिया। हालांकि मार्केट वैल्यू के हिसाब से देखें तो इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये थी। ऐसे में वकील को लालच आ गया। उसने अपनी रिश्तेदारियों से पैसा एकत्रित किया और अगले दिन उनको 20 लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने बदले में दो किलो ग्राम सोना दे दिया। जब उसने सोने के मनकों को चेक करवाया तो सारे नकली निकले। वे वापस पार्क पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं मिला। पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें : पंजाबी गाने पर विवाद : सिंगर जैसमीन सैंडलस के खिलाफ गाने में गाली देने पर एसपी को शिकायत