Logo
Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में आज डीसी मुनीष शर्मा की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सीएम नायब सिंह सैनी ने भी ऑनलाइन जुड़कर शिविर का जायजा लिया है।

Charkhi Dadri: चरखी दादरी में आज यानी 29 नवंबर शुक्रवार को डीसी मुनीष शर्मा की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को समय पर सुलझाया जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑनलाइन जुड़कर समाधान शिविर की समीक्षा भी की है। सीएम सैनी ने ऑनलाइन जुड़कर शिकायतकर्ता से बात की और उनकी समस्याओं को सुना है।

समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर समीक्षा

डीसी मुनीष शर्मा का कहना है कि समाधान प्रकोष्ठ पर अपलोड सभी समस्याओं का समाधान समय पर होना चाहिए। डीसी ने समाधान शिविर से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल की समीक्षा की है। लोगों की समस्याओं को भी सुलझाया गया। डीसी का कहना है कि शिविर के दौरान ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व अन्य ऑनलाइन सर्विस के जरिये लोगों को सुविधा दी जा रही है।

Also Read: बजरंग पुनिया के खिलाफ NADA का बड़ा एक्शन, चार साल के लिए किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह?

अधिकारी करें सजगता से काम- डीसी मुनीष शर्मा

डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार लोगों के कल्याण के लिए यह काम कर रही है। समाज के हर व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। डीसी का कहना है कि कोई भी शिकायत पेंडिंग न रहे, इसके लिए प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सजगता से काम करें। ताकि कोई कोई भी शिकायत लंबित न रहे।  

Also Read: हरियाणा मानवाधिकार आयोग को मिला नया अध्यक्ष, हाईकोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस ललित बत्रा बने चेयरमैन, 14 महीने बाद नियुक्ति

CH Govt jindal steel jindal logo
5379487